उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, पैमाइश के लिए मांगे थे 5 हजार रुपये

अयोध्या में एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लेखपाल ने एक किसान से बाग की पैमाइश के लिए 5 हजार रुपये की मांग की थी.

किसान से बा
किसान से बा

By

Published : Aug 17, 2023, 10:56 PM IST

अयोध्याः जनपद के मिल्कीपुर तहसील के लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोच लिया. लेखपाल ने एक किसान से जमीन की पैमाइश के लिए 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. एंटी करप्शन टीम लेखपाल से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.



मामला मिल्कीपुर तहसील के जोरियम ग्राम पंचायत का है. जहां तैनात लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी ने किसान लालू सिंह से बाग की पैमाइश के लिए रिश्वत की मांग की थी. इस मामले किसान को लेखपाल ने कुमारगंज बाजार में एक होटल में बुलाया था. जहां पहले से ही एंटी करप्शन टीम मौजूद थी. टीम ने लेखपाल को 5 हजार रुपये रिश्वत के साथ दबोच लिया. एंटी करप्शन के यूनिट प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके नेतृत्व में राय साहब द्ववेदी, ज्ञानेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, दिलीप सिंह कांस्टेबल, संदीप कुमार, कृष्ण मोहन, शैलेंद्र कुमार, राजकुमार व अखिलेश की टीम ने रिश्वतखोर लेखपाल को गिरफ्तार किया है.

किसान लालू सिंह ने बताया कि लेखपाल ने उनसे बाग की पैमाइस के लिए 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. उन्होंने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी. एंटी करप्शन टीम पहले से ही लेखपाल को गिरफ्तार करने की फिराक में थी. इसी दौरान नगर पंचायत कुमारगंज के खंडासा मोड़ पर एक होटल पर लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी बैठे थे. जहां वह लेखपाल को 5 हजार रुपये जैसे लेखपाल के हाथ में दिए. इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि लेखपाल की पहले भी कई बार शिकायत हो चुकी थी.

यह भी पढे़ं- Sambhal News: नई मोटरसाइकिलों से भरा कंटेनर चुराया, पुलिस की चेकिंग में पकड़े गए 6 शातिर

यह भी पढे़ं- मैहर जा रहे दर्शनार्थियों की कार पीछे से ट्रक में घुसी, बाप-बेटे और बुआ की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details