अयोध्या:उत्तर प्रदेश सरकार गोशाला संचालित करके खुले में घूम रहे गोवंशों के लिए व्यवस्था देने का दावा कर रही है. गोशाला की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. खुले में घूम रहे गोवंश किसानों की फसलों को चट कर रहे हैं. दूसरी ओर गोशालाओं की बात करें तो वहां पशुओं की व्यवस्था न देकर पौधरोपण कर दिया गया है.
अयोध्या के अमानीगंज विकासखंड के तालढोली स्थित गोशाला का लोकार्पण नवंबर 2018 में हुआ था, लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो यह गोशाला महज 3 महीने पहले ही संचालित हुई है.
गोशाला के एक भाग में हुआ पौधरोपण
अमानीगंज विकासखंड स्थित तालढोली गोशाला के एक भाग में पौधरोपण किया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो इस समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है. गोशाला के बड़े भाग में पौधरोपण किया गया है, जबकि छोटे भाग में महज 25 से 30 जानवर ही रखे गए हैं.
लोकार्पण के 1 वर्ष बाद संचालित हुई गोशाला
गोशाला में लोकार्पण के शिलापट में स्पष्ट लिखा है कि इसका लोकार्पण नवंबर 2018 में हुआ था, लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो महज 3 महीने पहले यह गोशाला संचालित हुई है.