अयोध्या: कोविड-19 (coronavirus) के संक्रमण का खतरा कम होने के बाद, प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार धार्मिक स्थल, मंदिर खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए. वहीं अब कोरोना वायरस का डर अब लोगों के जेहन से कहीं ना कहीं फिर से खत्म होता नजर आ रहा है. ज्येष्ठ के दूसरे मंगलवार पर अयोध्या में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी (Hanuman Garhi Mandir) में ज्येष्ठ के दूसरे मंगल पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर से लेकर आसपास के सड़कों तक खड़ी दिखी.
न सोशल डिस्टेंसिंग, ना चेहरे पर मास्क
प्रत्येक वर्ष जेष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व माना जाता है. इसी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी परिसर में दर्शन और पूजन करने आते हैं. बीते वर्ष जब कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी, तो लॉकडाउन की वजह से लोगों का दर्शन रोक दिया गया था. लेकिन इस वर्ष जैसे ही राज्य सरकार ने कर्फ्यू में छूट दी लोग बेपरवाह हो उठे.
मास्क भी नहीं लगाए थे श्रद्धालु
आलम यह रहा कि मंगलवार को पूरे दिन बिना सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन किए, श्रद्धालु भीड़ का हिस्सा बन गए और धक्का-मुक्की करते हुए हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करते नजर आए. वहीं इस दौरान पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी. भीड़ में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी शामिल थे जिन्होंने मास्क भी नहीं लगाया था और एक दूसरे के करीब होकर दर्शन और पूजन करते नजर आए.