उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या व मथुरा में दर्शन को उमड़े हजारों श्रद्धालु, कोविड प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां - Covid Protocol

धार्मिक नगरी अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी में ज्येष्ठ के दूसरे मंगलवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में देखने को मिली. यहां कई लोग बिना मास्क के ही दर्शन करने पहुंचे थे. उधर, मथुरा के वृंदावन में विश्वविख्यात बांके बिहारी मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

श्रद्धालुओं की भीड़
श्रद्धालुओं की भीड़

By

Published : Jun 8, 2021, 9:52 PM IST

अयोध्या: कोविड-19 (coronavirus) के संक्रमण का खतरा कम होने के बाद, प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार धार्मिक स्थल, मंदिर खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए. वहीं अब कोरोना वायरस का डर अब लोगों के जेहन से कहीं ना कहीं फिर से खत्म होता नजर आ रहा है. ज्येष्ठ के दूसरे मंगलवार पर अयोध्या में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी (Hanuman Garhi Mandir) में ज्येष्ठ के दूसरे मंगल पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर से लेकर आसपास के सड़कों तक खड़ी दिखी.

न सोशल डिस्टेंसिंग, ना चेहरे पर मास्क

प्रत्येक वर्ष जेष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व माना जाता है. इसी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के प्रमुख सिद्धपीठ हनुमान गढ़ी परिसर में दर्शन और पूजन करने आते हैं. बीते वर्ष जब कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी, तो लॉकडाउन की वजह से लोगों का दर्शन रोक दिया गया था. लेकिन इस वर्ष जैसे ही राज्य सरकार ने कर्फ्यू में छूट दी लोग बेपरवाह हो उठे.

कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई.

मास्क भी नहीं लगाए थे श्रद्धालु

आलम यह रहा कि मंगलवार को पूरे दिन बिना सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन किए, श्रद्धालु भीड़ का हिस्सा बन गए और धक्का-मुक्की करते हुए हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करते नजर आए. वहीं इस दौरान पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी. भीड़ में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी शामिल थे जिन्होंने मास्क भी नहीं लगाया था और एक दूसरे के करीब होकर दर्शन और पूजन करते नजर आए.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

हनुमान गढ़ी के प्रमुख संत राजू दास ने श्रद्धालुओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है, लेकिन शायद उनकी अपील का कोई खास असर लोगों पर देखने को नहीं मिला. जिसकी वजह से हजारों की संख्या में लोग मंदिर परिसर के बाहर जमा हो गए.

बांके बिहारी मंदिर में भी भीड़ का उमड़ा सैलाब

मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में भी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रशासन भी श्रद्धालुओं की भीड़ रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर एक जून से खुलने के बाद यहां श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है. मंदिर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं. वहीं वृंदावन में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. यहां दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बांके बिहारी मंदिर के पास कुंज गलियों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, जो कि कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-पहली बार साध्वियों ने की 11 वेदियों से मां गोमती की आरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details