उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या को सेनेटाइज करेगी नगर निगम की 30 टीमें

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बुधवार की शाम 104 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. शुक्रवार को नगर निगम अयोध्या की टीम ने मोर्चा संभाल लिया.

Covid 19 cases increasing in ayodhya
अयोध्या में कोरोना वायरस का कहर.

By

Published : Apr 12, 2021, 12:24 AM IST

अयोध्या :धार्मिक नगरी अयोध्या में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार की शाम जिले में पाए गए 104 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. शुक्रवार को नगर निगम अयोध्या की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पूरे शहर को सैनिटाइज कराने के लिए नगर निगम की 30 सैनिटाइजेशन टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को किया जाएगा सेनिटाइज

यह सभी 30 टीमें शहर के स्कूल, हॉस्पिटल व सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करने का काम करेंगी. इसके साथ ही नगर निगम के सभी 60 वार्ड व जो 41 गांव नगर निगम में शामिल हुए हैं, उनको भी सेनेटाइज किया जाएगा.

कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 264

कोरोना के सेकंड वेव में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. अयोध्या में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 264 हो गई है. नगर निगम क्षेत्र को सेनेटाइज करने के लिए 30 टीमें निकल चुकी हैं. टैंकर में भरे सैनिटाइजर से सफाई कर्मी जगह-जगह सेनेटाइज करते नजर आए.

सभी गांवों को सेनेटाइज करेगा नगर निगम

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि चालीस गांव जो नगर निगम में शामिल हुए हैं, उन गांव को भी नगर निगम सेनेटाइज करेगा. इसके लिए सफाई कर्मियों की टीम को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details