अयोध्या :धार्मिक नगरी अयोध्या में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार की शाम जिले में पाए गए 104 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. शुक्रवार को नगर निगम अयोध्या की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने पूरे शहर को सैनिटाइज कराने के लिए नगर निगम की 30 सैनिटाइजेशन टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को किया जाएगा सेनिटाइज
यह सभी 30 टीमें शहर के स्कूल, हॉस्पिटल व सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करने का काम करेंगी. इसके साथ ही नगर निगम के सभी 60 वार्ड व जो 41 गांव नगर निगम में शामिल हुए हैं, उनको भी सेनेटाइज किया जाएगा.
कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 264