उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन का काउंटडाउन शुरू, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या - अयोध्या की सजावट

राम मंदिर भूमिपूजन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसके लिए पूरे अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. पीएम मोदी भी 5 अगस्त को अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

अयोध्या की सजावट
अयोध्या की सजावट

By

Published : Aug 3, 2020, 3:53 PM IST

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को नींव पूजन करने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. इसके मद्देनजर अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. राम नगरी के मुख्य द्वार से ही अयोध्या को पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया गया है और यहां हर तरफ जवानों का पहरा है. बता दें कि इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं, वे यहां करीब दो घंटे तक रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री राम नगरी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

अयोध्या नगरी के प्रवेश द्वार से लेकर नए घाट तक दोनों तरफ भगवा ध्वज लगा दिया गया है. उसमें भगवान राम और हनुमान जी का चित्र अंकित है. इसके साथ ही इस पूरे मार्ग को पीतांबर रंग से रंग दिया गया है. माना जाता है कि भगवान राम को पीतांबर बहुत प्रिय है, इसलिए अयोध्या नगरी को इसी रंग सजाया गया है. यहां राम की पैड़ी को भी लाइटों के जरिए सजाया गया है. गुलाबी रंग में सजी राम की पैड़ी की आकर्षक छटा शाम के समय देखते ही बनती है.

इसके साथ ही हनुमानगढ़ी समेत अयोध्या के कई छोटे और बड़े मंदिर भी लाइटों की रोशनी से नहाए हुए हैं. अयोध्या के प्रवेश द्वार से ही इलेक्ट्रिक झालर लगाकर इसकी सजावट की गई है. जगह-जगह रामायण कालीन प्रसंगों को दीवारों पर उकेर कर सजाया जा रहा है. कुल मिलाकर इस समय पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details