उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: कोरोना संक्रमित महिला के परिजनों समेत 44 की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव - ayodhya news

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद परिजनों समेत गांव के 44 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. सभी रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं.

संक्रमित महिला के परिजन और मेडिकल स्टाफ की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
संक्रमित महिला के परिजन और मेडिकल स्टाफ की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 27, 2020, 2:36 PM IST

अयोध्या:रामनगरी के लिए राहत भरी खबर है. संक्रमित महिला के परिजनों समेत गांव के 44 लोगों की कोरोना (COVID-19) जांच रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें सभी के रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं. वहीं संजाफी हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. संक्रमित महिला के पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर रामनगरी में सख्ती के बावजूद कोविड-19 संक्रमित एक गर्भवती महिला के सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क है. चार दिन पहले गर्भवती महिला अयोध्या के दर्शन नगर स्थित संजाफी हॉस्पिटल में इलाज कराने आई थी. महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन ने संजाफी हॉस्पिटल के स्टाफ को शहर के तिरुपत होटल में क्वारंटाइन कर दिया.

वहीं हॉस्पिटल के स्टाफ समेत महिला के परिजनों, ग्रामीणों और महिला के संपर्क में आए लोगों की पहली जांच रिपोर्ट कोविड-19 निगेटिव आई है. इसके बाद अयोध्या जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. महिला का इलाज करने वाले हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. हॉस्पिटल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हॉस्पिटल के पूरे मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है, जबकि कोविड-19 संक्रमित महिला को सुलतानपुर के एल-1 हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है.


ये भी पढ़ें-COVID-19 के समूल नाश के लिए रामलला के गर्भगृह में हो रहा अनुष्ठान

ABOUT THE AUTHOR

...view details