उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: रामलला मंदिर जल्द पहुंचाए जाएंगे कार्यशाला में रखे पत्थर

अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्यशाला में वर्षों से कार सेवा कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं का संकल्प पूरा होने वाला है. राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थरों को अब रामलला मंदिर पहुंचने की तैयारी की जा रही है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि इन पत्थरों को की घिसाई के बाद सीधे राम जन्मभूमि पहुंचाया जाएगा.

ayodhya news
राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थर.

By

Published : Jun 1, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 7:39 PM IST

अयोध्या: अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्यशाला में वर्षों से कार सेवा कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं का संकल्प पूरा होने वाला है. राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थरों को अब रामलला मंदिर पहुंचने की तैयारी की जा रही है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि इन पत्थरों को की घिसाई के बाद सीधे राम जन्मभूमि पहुंचाया जाएगा. वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने लार्सन एंड ट्रबो कंपनी को मंदिर निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट दिया है.

राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू.

विहिप कार्यशाला के सुपरवाइजर अनु भाई सोमपुरा का कहना है कि उम्मीद है कि कार्यशाला में एक मंजिल के लिए पत्थर तराशने का काम पूरा हो गया है. घिसाई का काम बाकी है. ट्रस्ट जैसे ही निर्देश देता है, आगे का काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी मंदिर के लिए पत्थर तराशने का काम राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में होता रहेगा.

ऐसा माना जा रहा है कि अब कार्यशाला में मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने का काम दोबारा से शुरू हो सकता है. आमतौर पर अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु राम मंदिर निर्माण कार्यशाला पहुंचते हैं. यहां वह मंदिर निर्माण के लिए रखे पत्थरों और राम शिलाओं का दर्शन करते हैं. कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों समेत अन्य कई राज्यों से कारीगर पत्थर की घिसाई और तराशने के काम में लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या के संतों की मांग, रामलला के भाइयों के इतिहास को अंधकार में न छोड़े ट्रस्ट

वीएचपी के मॉडल पर ऐसे बनेगा राम मंदिर

विश्व हिंदू परिषद से की ओर से राम मंदिर के लिए जो मॉडल बनवाया गया था. उसी मॉडल के आधार पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. मंदिर की लंबाई 240 फीट, चौड़ाई 140 फीट और ऊंचाई 128 फीट होगी. संपूर्ण मंदिर में कुल 1 लाख 75 हजार घनफुट पत्थर लगने हैं. मंदिर के प्रथम तल पर लगने वाले कुल 106 खंभे तैयार हो चुके हैं. मंदिर के प्रथम तल के सिंहद्वार नित्य मंडप, रंग मंडप के लिए पत्थर तराशने का कार्य पूरा हो गया है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details