उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

महंत नृत्य गोपाल दास
महंत नृत्य गोपाल दास

By

Published : May 25, 2020, 12:32 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:15 PM IST

12:29 May 25

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर मंदिर निर्माण की शुरुआत की.

महंत नृत्य गोपाल दास ने राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर मंदिर निर्माण की शुरुआत की

अयोध्या: राम नगरी में मंदिर निर्माण के लिए लोगों की प्रतीक्षा अब पूरी हो चुकी है. विवादास्पद ढांचा के 28 वर्ष बाद राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करने के साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने मंदिर निर्माण की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा है कि आज से रामलला के मंदिर के निर्माण की शुरुआत की जाती है. निर्माण की प्रक्रिया अब जारी रहेगी.

राम नगरी में 70 साल के लंबे विवाद के निपटारे के बाद लोगों को रामलला के मंदिर निर्माण का बेसब्री से इंतजार था. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन और जमीन का मालिकाना हक ट्रस्ट को मिलने के बाद मंदिर निर्माण की योजना बनाई जा रही थी. राम जन्म भूमि परिसर में कार्य शुरू होने से पहले ही वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसके चलते राम जन्मभूमि परिसर में कार्य देर से शुरू हुआ.

परिसर में 11 मई से शुरू हुआ था कार्य  

लॉकडाउन के तीसरे चरण में निर्माण कार्यों में ढील मिलने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर में कार्य शुरू किया. पहले लोहे की बैरिकेडिंग को हटाया गया. इसके बाद रामलला के मूल गर्भगृह पर के आसपास समतलीकरण का कार्य पूरा किया गया. 10 दिन का कार्य पूरा होने के बाद ट्रस्ट ने जन्मभूमि परिसर में हुई समतलीकरण के कार्य का ब्यौरा दिया.  

इसके साथ ही मंदिर में मिले पुरातात्विक अवशेषों को प्रदर्शित किया गया. 25 मार्च को रामलला को उनके मूल गर्भ गृह से हटाकर अस्थाई बुलेट प्रूफ गर्भगृह में स्थापित किया गया था. इस अनुष्ठान के तुरंत बाद ट्रस्ट मंदिर निर्माण की शुरुआत करने वाला था, लेकिन 22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद 23 को लॉकडाउन के बाद बड़े सामान्य तरीके से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूर्ण किया गया.

इसके बाद ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय की ओर से स्पष्ट किया गया था कि जब तक भारत में स्थिति सामान्य नहीं होगी या फिर निर्माण की अनुमति नहीं मिलेगी तब तक राम जन्मभूमि परिसर में कार्य शुरू नहीं किया जाएगा. 

जब लॉकडाउन के तीसरे चरण में निर्माण कार्यों में ढील मिली उसके बाद ट्रस्ट ने धीरे-धीरे राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा के उद्देश्य से लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाने का कार्य किया. कम लेबर क्षमता के साथ शुरू हुआ कार्य लगभग पूर्णता की ओर पहुंचने के साथ ही आज मंदिर निर्माण के शुरुआत की घोषणा की गई. कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्यों में ढील मिलने के बाद नींव रखे जाने से पहले सारी प्रक्रिया ट्रस्ट पूरी कर लेगा, जिसके बाद स्थितियां सामान्य होने पर भव्य तरीके से रामलला के मंदिर निर्माण की शुरुआत की जाएगी.  

वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप लगातार बढ़ता देख अब ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान ही मंदिर निर्माण शुरू कर दिया है. बेहद सामान्य तरीके से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की मौजूदगी में मंदिर निर्माण की शुरुआत की गई है.

मंहत नृत्य गोपाल दास 28 वर्ष बाद राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे

श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने विवादास्पद ढांचा के 28 वर्ष बाद राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किये. उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में हो रहे समतलीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने कहा कि आज से राम मंदिर निर्माण की शुरुआत की जाती है. राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के मंदिर निर्माण के कार्य का क्रम अब निरंतर जारी रहेगा.

जब लॉकडाउन के तीसरे चरण में निर्माण कार्यों में ढील मिली उसके बाद ट्रस्ट ने धीरे-धीरे राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा के उद्देश्य से लगाई गई बैरिकेडिंग को हटाने का कार्य किया. कम लेबर क्षमता के साथ शुरू हुआ कार्य लगभग पूर्णता की ओर पहुंचने के साथ ही आज मंदिर निर्माण के शुरुआत की घोषणा की गई. कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्यों में ढील मिलने के बाद नींव रखे जाने से पहले सारी प्रक्रिया ट्रस्ट पूरी कर लेगा, जिसके बाद स्थितियां सामान्य होने पर भव्य तरीके से रामलला के मंदिर निर्माण की शुरुआत की जाएगी.  

वहीं वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता देख, अब ट्रस्ट ने लॉकडाउन के दौरान ही मंदिर निर्माण शुरू कर दिया है. बेहद सामान्य तरीके से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की मौजूदगी में मंदिर निर्माण की शुरुआत की गई है.

इसे भी पढ़ें:-नए नियमों के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू

लंबे समय से रखी राम शिलाओं के प्रयोग का समय अब आ गया है. राम जन्मभूमि परिसर में शिलाएं आती रहेंगी और रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य जारी रहेगा, जहां रामलला प्रकट हुए हैं, वहां मंदिर के निर्माण की शुरुआत आज से कर दी गई है.
महंत नृत्य गोपालदास, अध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

Last Updated : May 25, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details