अयोध्या:भगवान राम के जन्मस्थान पर बनने वाले मंदिर को पूरे देश से जोड़ने की तैयारी है. इसके लिए देश के 2 हजार से अधिक स्थलों की मिट्टी, सभी पवित्र और पौराणिक स्थलों का जल और मिट्टी आई हुई है.
राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान हल्दीघाटी, झांसी के किले, छत्रपति शिवाजी के संघर्ष स्थान दुर्गा भवानी समेत सभी देश के प्रमुख स्थलों की मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा. राम मंदिर की नींव में पवित्र नदियों और सभी प्रमुख स्थलों की मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की तैयारी पूरी कर ली गई है. ट्रस्ट देश के प्रमुख स्थलों की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल का प्रयोग मंदिर की नींव में करेगा.