उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध विश्वविद्यालय में नवग्रह वाटिका का भूमिपूजन - fine arts department in avadh university

यूपी के अयोध्या में स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में नवग्रह वाटिका के निर्माण कार्य का भूमिपूजन के साथ शुरू किया गया. प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पूजन-अर्चना के साथ नारियल तोड़कर नवग्रह वाटिका निर्माण का शुभारंभ किया.

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 31, 2021, 6:03 PM IST

अयोध्याः डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट्स विभाग ने नैक मूल्यांकन एवं 25 वें दीक्षांत समारोह के दृष्टिगत नवग्रह वाटिका के निर्माण कार्य का भूमिपूजन के साथ शुरू किया. मूर्तिकला विभाग के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के सहयोग से बन रहे नवग्रह वाटिका का प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने पूजन-अर्चना के साथ नारियल तोड़कर शुभारंभ किया.

25 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का प्रथम चरण शुरू
पल्लवी सोनी ने बताया कि 25 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का यह प्रथम चरण है. जिसमें आरसीसी की नींव पर ’’तरूकल्प वृक्ष’’ के भव्य निर्माण की शुरुआत की गयी है. जो वातावरणीय पर्यावरण को शुद्ध रखने के उद्देश्य से एक प्रतीक के रूप में परिसर में स्थायी रूप से स्थित रहेगा.

वेस्ट मैटेरियल से बन रहा तरूकल्प वृक्ष
रीमा सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में फाईन आर्ट्स विभाग के 80 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण के साथ निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं. इस तरूकल्प वृक्ष के निर्माण में आवासीय परिसर के वेस्ट मैटेरियल लोहा एवं अन्य धातु का उपयोग किया जा रहा है.

मूर्तिकला की प्रवृतियों को बढ़ावा मिलेगा
कार्यशाला की निदेशक डाॅ. सरिता द्विवेदी ने बताया कि वाटिका के निर्माण से विश्वविद्यालय परिसर में कलात्मक सौन्दर्य और छात्र-छात्राओं में मूर्तिकला की प्रवृतियों को बढ़ावा मिलेगा. वाटिका वृक्ष की गहराई एवं ऊंचाई क्रमशः 5 एवं 10 फिट होगी, जो कि ग्रहों की उपयोगिता के विश्लेषण में अपना योगदान प्रदान करेगा. विभागीय इंस्ट्रक्टर आशीष प्रजापति की देख-रेख में छात्र-छात्राओं को उत्प्रेरित किया जा रहा है.


प्रसिद्ध मूर्तिकारों का निर्देशन प्राप्त हो रहा
फाईन आर्ट्स विभाग के समन्वयक प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 25 दिनों तक चलने वाली यह राष्ट्रीय कार्यशाला कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की प्रेरणा से सम्पन्न हो रही है.देश के प्रसिद्ध मूर्तिकारों का आनलाइन निर्देशन प्राप्त हो रहे हैं. कुलपति ने नैक एवं दीक्षांत समारोह के दृष्टिगत परिसर को भव्यता प्रदान करने के लिए विभागीय शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details