अयोध्या: योगी सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शुरू करना चाहती है. इसके लिए सरकार की ओर से कार्य योजना तेज रफ्तार से चलाई जा रही है. वहीं एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन पर मुआवजे को लेकर किसानों और जिला प्रशासन के बीच तकरार छिड़ी हुई है.
भूख हड़ताल पर बैठे सपा नेता. किसान कह रहे हैं कि उन्हें पड़ोसी गांव के बराबर समान मुआवजा दिया जाए. वहीं जिला प्रशासन सर्किल रेट नियम का हवाला देकर किसानों को एक समान मुआवजा देने को तैयार नहीं है. अभी तक इस मामले को लेकर कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टियों ने आंदोलन छेड़ रखा था. वहीं बुधवार को किसानों के समर्थन में दिव्यांग सपा नेता ने भूख हड़ताल शुरू कर दी.
दिव्यांग नेता पंडित समरजीत का कहना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीनों में नंदापुर और जनौरा के किसानों को प्रति हेक्टेयर 116 लाख रुपए मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि धर्मपुर गांव के किसानों को प्रति हेक्टेयर 21 लाख मुआवजा दिया जा रहा है, जोकि बेहद कम है. सभी किसानों को एक समान मुआवजा दिया जाना चाहिए. इसी मामले को लेकर दिव्यांग नेता ने भूख हड़ताल की है.
वहीं इस मामले को लेकर जिला प्रशासन का तर्क है कि मुआवजे की धनराशि संबंधित क्षेत्र के सर्किल रेट के आधार पर तय की जाती है. इसीलिए जनौरा और नंदापुर गांव के किसानों को उसी सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा तय किया गया है. वहीं धर्मपुर गांव के किसानों को उस क्षेत्र के सर्किल रेट से मुआवजा तय किया गया है, जो कि नियमानुसार है. फिलहाल जिला प्रशासन के तर्क को नजरअंदाज कर धर्मपुर गांव के किसान किसी भी सूरत में कम मुआवजा लेने को तैयार नहीं है और अपनी जमीन देने को राजी नहीं है. ऐसे में एयरपोर्ट निर्माण योजना को लेकर संशय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये