अयोध्याः जनपद के कोतवाली नगर में तैनात सिपाही सुधीर यादव द्वारा नशे की हालत में अंगूरी बाग के पास दुकान से घर जा रही युवती से छेड़छाड़ की थी. अब इस मामले में एसएसपी शैलेश पांडे ने सिपाही सुधीर यादव को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी देते एसपी सिटी विजय पाल सिंह. दरअसल, 16 मई की रात 8:00 बजे सिपाही सुधीर यादव अंगूरी बाग के पास लघुशंका कर रहा था. तभी दुकान से दूध लेकर घर जा रही युवती से छेड़खानी की. छेड़खानी के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और युवती ने सिपाही की चप्पलों से पिटाई कर दी. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी सिपाही की जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को बुलाकर उसे हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-शादी के 13 दिनों में हुए '13 करम', पत्नी ने तोड़ा 'धरम', हुई प्रेमी के साथ फरार
वायरल वीडियो में एक युवती हाथ में चप्पल लेकर युवक की पिटाई करती नजर आ रही है. जबकि भीड़ में मौजूद कई अन्य लोग भी कॉलर पकड़कर पीट रहे हैं. पिटाई के दौरान ही युवक की पहचान पुलिसकर्मी के रूप में हुई. जिसके बाद मामला और ज्यादा गंभीर हो गया. हालांकि उस समय सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया और उसका मेडिकल कराया लेकिन मामला चर्चा में नहीं आया. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल वीडियो होने के बाद एसएसपी शैलेश पांडे ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. सिपाही सुधीर यादव राम जन्म भूमि येलो जोन की सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात था.