जगद्गुरु परमहंस दास के खिलाफ कांग्रेसियों ने दी तहरीर. अयोध्या :कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेसियों ने आवाज उठाई है. गुरुवार काे यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला और कांग्रेस नेत्री कंचन दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली नगर पहुंचा. तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने बताया कि परमहंस दास का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह हमारी वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. भगवा चोला ओढ़कर परमहंस अमर्यादित हरकतें कर रहे हैं. इस तरह की कोई टिप्पणी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पूर्व प्रदेश महासचिव ने बताया कि परमहंस दास के अंदर संत के कोई भी गुण नजर नहीं आते हैं. आए दिन वह भगवा चोला ओढ़कर लोगों पर अशोभनीय टिप्पणी करते रहते हैं. कभी हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा करते हैं तो कभी अपनी ही चिता बनाकर आत्मदाह की घोषणा करते हैं. ऐसे में परमहंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना जरूरी है. 76 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री पर इस तरह की टिप्पणी कर उन्होंने संतों वाली मर्यादा खो दी है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज तक किसी ने परमहंस दास को पूजा-अर्चना करते नहीं देखा. कभी उन्हें सत्संग करते नहीं देखा गया. कांग्रेसी इस तरह की टिप्पणी सहन नहीं करेंगे. महंत के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें :अयोध्या में ईंट हटाने के विवाद को लेकर दो परिवार में चले लाठी-डंडे और हॉकी, मारपीट का वीडियो वायरल