अयोध्या: अयोध्या जनपद में कांग्रेसियों ने अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए अनोखा रास्ता अख्तियार किया है. दरअसल, जिले की राठ हवेली के राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड स्थित जवाहरलाल नेहरू पार्क के निर्माण व विकास के लिए शहर के दुकानदारों से मांगी भीख मांग कर अपना विरोध दर्ज कराया.
कांग्रेसियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, जानिए क्यों दुकानदारों से मांगी भीख! - जवाहरलाल नेहरू पार्क
अयोध्या जनपद की राठ हवेली के राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड स्थित जवाहरलाल नेहरू पार्क वर्षों से बदहाल पड़ा है. जिसके निर्माण व विकास के लिए कांग्रेसियों ने शहर में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेसियों ने शहर के दुकानदारों से मांगी भीख मांग कर अपना विरोध दर्ज कराया.
वर्षों से उपेक्षित है पार्क
जिले के राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड में स्थित जवाहरलाल नेहरू पार्क सालों से उपेक्षित है. पार्क के निर्माण और विकास को लेकर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव आरिफ आब्दी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम से शहर के हृदय स्थली बना पार्क वर्षों से है उपेक्षित है, इसी को लेकर हमारा विरोध है और हम दुकानदारों से भीख मांग कर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं.
गंदगी का अड्डा बनकर रह गया है
कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने कहा कि यह पार्क कूड़ाघर व गंदगी का अड्डा बनकर रह गया है. कई बार पार्क की साफ-सफाई कर व्यवस्थित किए जाने हेतु कांग्रेसजन प्रदर्शन कर नगर निगम को ज्ञापन सौंप चुके हैं फिरभी कोई सुनवाई नहीं हुई.
धन उपलब्ध नहीं है
उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि पार्क के साफ-सफाई व विकास के लिए धन उपलब्ध नहीं है. जिसको लेकर कांग्रेसजनों ने बाजार के दुकानदारों से भीख मांग कर एकत्रित धनराशि नगर निगम को सौंपेंगे.
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र मणि पाण्डेय, पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस शरद शुक्ला, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, जिला सचिव बृजेश रावत, महानगर उपाध्यक्ष श्री निवास शास्त्री, अशोक कन्नौजिया, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस रिशु यादव आदि मौजूद रहे.