उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभी वार्डों में चलेगा कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान - अयोध्या में कांग्रेस की बैठक

अयोध्या जिले में सृजन अभियान के तीसरे चरण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बैठक की. अभियान 3 से 20 जनवरी तक सभी वार्डों और पंचायतों में चलेगा.

अभियान को लेकर बैठक करते कांग्रेसी.
अभियान को लेकर बैठक करते कांग्रेसी.

By

Published : Jan 3, 2021, 7:21 PM IST

अयोध्य: जिले में संगठन सृजन अभियान के तीसरे चरण को पूरा करने के लिए रविवार को पार्टी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव और संचालन महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेचर ने किया. जिला प्रभारी व प्रदेश सचिव हनुमंत विश्वकर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.


उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का प्रदेश में बड़े स्तर पर संगठन सृजन अभियान का तीसरा चरण चलाकर सभी न्याय पंचायतों और वार्डो के सभी बूथों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम का गठन करना है. जिससे कि आने वाले पंचायत व जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरा सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, नौजवान और महिला विरोधी किसान को उखाड़ फेंकना है.

सभी वार्डों में चलेगा अभियान

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा की कथनी और करनी के बारे में बताएं. वहीं जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि तीन जनवरी से शुरू हो रहे संगठन सृजन अभियान का तीसरा चरण 20 जनवरी तक चलेगा. अभियान प्रत्येक न्याय पंचायत और सभी वार्डों में चलेगा.

इस अवसर पर बृजेश रावत, प्रमिला राजपूत, महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय, श्रीनिवास शास्त्री, रामकरन कोरी, एनएसयूआई के शैलेश शुक्ला, जिला महासचिव विजय पाण्डेय, अब्दुल हकीम, मोहम्मद अहमद टीटू, केशरी कुमार मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details