अयोध्य: जिले में संगठन सृजन अभियान के तीसरे चरण को पूरा करने के लिए रविवार को पार्टी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव और संचालन महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेचर ने किया. जिला प्रभारी व प्रदेश सचिव हनुमंत विश्वकर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का प्रदेश में बड़े स्तर पर संगठन सृजन अभियान का तीसरा चरण चलाकर सभी न्याय पंचायतों और वार्डो के सभी बूथों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम का गठन करना है. जिससे कि आने वाले पंचायत व जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहरा सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, नौजवान और महिला विरोधी किसान को उखाड़ फेंकना है.