उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सचिन नाईक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक - ayodhya news

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सचिन नाईक ने अयोध्या की बीकापुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत और निष्ठा के साथ पार्टी को न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया.

ayodhya news
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिन नाईक ने की बैठक

By

Published : Jan 14, 2021, 12:09 PM IST

अयोध्या : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव/उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सचिन नाईक बुधवार को जिले की बीकापुर विधानसभा स्थित रौनाही न्याय पंचायत पहुंचे. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत निष्ठा के साथ पार्टी को न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करें. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के इस नारे" जितनी अधिक मेहनत होगी सफलता उतनी शानदार होगी " को सार्थक करना होगा.

सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है प्रदेश

सचिन नाईक ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एक मजबूत टीम खड़ी कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता को अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से किसान भाई, नौजवान, छोटे मझोले व्यापारी, छात्र, महिलाएं सब त्रस्त हैं. यह सरकार सभी व्यवस्थाओं का दमन कर रही है. हम सबको मिलकर इस घमंडी सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़नी है.

किसानों की बात न मानकर अपनी हठधर्मिता दिखा रही सरकार

सचिन नाईक ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार तीन काले कानून के विरुद्ध आंदोलनरत किसानों की बात न मानकर अपनी हठधर्मिता दिखा रही है. हम सबको मिलकर इन पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.

गन्ना मूल्य में नहीं हो रही बढ़ोतरी

नाईक ने कहा कि गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. बीज और खाद की लूट मची हुई है, लेकिन योगी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं अयोध्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि 130 न्याय पंचायतों में कमेटी का गठन कर लिया गया है. कांग्रेस कमेटी, पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने के प्रयास में जुटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details