अयोध्या: जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में संयुक्त समीक्षा बैठक की गई. जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता और महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर के संचालन में बैठक हुई.
अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश - कांग्रेस की समीक्षा बैठक
यूपी के अयोध्या जिले में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत संयुक्त समीक्षा बैठक की गई. जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता और महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर के संचालन में बैठक हुई.
प्रदेश सचिव हनुमंत विश्वकर्मा ने जिला और महानगर के संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत चल रहे न्याय पंचायतों, वार्डों की बैठकों की जानकारी ली. उन्होंने विधानसभा प्रभारी, ब्लॉक और वार्ड प्रभारियों को बचे हुए वार्ड के साथ ही न्याय पंचायतों के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी लगातार उपरोक्त कार्यक्रम पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं.
सांगठनिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं
पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने वार्डों एवं न्याय पंचायतों में हुए संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम को उत्कृष्ट रूप से करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सुचारु रूप से करने वालों को सम्मान मिलना चाहिए. लोग उससे प्रेरणा लेते हुए सांगठनिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाएं.
10 दिन के अंदर सृजन अभियान को किया जाएगा पूरा
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने संगठन सृजन अभियान को पूरी शक्ति से प्रत्येक न्याय पंचायतों में चलाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने कहा कि जो शीर्ष नेतृत्व का निर्देश होगा, उसका पालन किया जाएगा. प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया बचे हुए वार्डों और न्याय पंचायतों में 10 दिन के अंदर सृजन अभियान को पूर्ण कर लिया जाएगा.
ये लोग रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पठाक, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम, सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र पाण्डेय, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला महासचिव बृजेश रावत, अजीत वर्मा, फिरोज अंसारी, दिनेश कुमार शुक्ला, मनीष सिंह, रामकरन कोरी, रामनरेश मौर्य, उमेश उपाध्याय, श्रीनिवास शास्त्री आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे.