उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 17, 2022, 5:51 PM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता

दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है.

दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता.
दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता.

अयोध्याः हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद यूपी में सख्ती बढ़ा दी गई है. अयोध्या के संतों द्वारा की जा रही 84 कोसी परिक्रमा में सुरक्षा इंतजाम न होने पर चिंता जताई जा रही है. आषाढ़ मास की प्रतिपदा के मौके पर रविवार से मखौड़ा धाम से 84 कोस की परिक्रमा की शुरुआत हुई. यह परिक्रमा 22 दिनों तक चलेगी. इसमें कई संत और भक्त भाग लेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परिक्रमा आयोजक विश्व हिंदू परिषद के हनुमान मंडल दल के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने सवालिया निशान उठाए हैं. दिल्ली में हुई पत्थरबाजी की घटना का हवाला देते हुए कहा है कि राम नवमी पर भी ऐसे हमले हुए थे. बीते वर्षों तक 84 कोसी परिक्रमा में सुरक्षा इंतजाम होते थे. इस बार प्रशासन उदासीन है. सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं है. अगर कोई घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता.

उन्होंने रिलीज किए गए वीडियो में कहा कि मुझे लगता है की 84 कोस की परिक्रमा को लेकर प्रशासन का ध्यान नहीं है. पिछले वर्षों में 84 कोस की परिक्रमा के दौरान पीएसी की एक प्लाटून चलती थी. लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता था. इस बार सुरक्षा में कोई भी नहीं दिखा. मांग उठाई है कि परिक्रमार्थीयों की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही पीएसी तैनात करने की मांग भी की है. अभी हम राम भरोसे चल रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details