अयोध्या: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर विवादित पोस्ट कर अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बुरे फंस गए हैं. मामले में शिकायत के बाद प्रशासन ने अब जांच के निर्देश दिए हैं. विवादित पोस्ट के मामले में जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर को 2 दिन का समय दिया गया है.
गत दिनों डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'माननीय सांसद आजमगढ़ का मुकाबला केवल तबलीगी जमात से है'. वीसी की इस पोस्ट को लेकर अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र के महाजनी टोला निवासी श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर में शिकायत की थी.
एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश. एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश. इसमें उन्होंने कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित पर समाज का माहौल और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि को खराब करने का आरोप लगाया था. अपने शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा था कि समाजवादी पार्टी महामारी के दौरान दिन रात एक कर के लोगों की सेवा में लगी है. ऐसे में अवध विश्वविद्यालय के कुलपति या पोस्ट समाज के माहौल और सपा के राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश यादव की छवि को खराब करने के लिए है. वीसी की यह पोस्ट देखकर समाजवादी लोग आहत हुए हैं.
मामले में शिकायतकर्ता श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कुलपति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया को सौंपी है. मामले में 2 दिन के अंदर सीओ सिटी को जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 464