उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध विवि में कुलपति और कुलसचिव 'भिड़े', जानें किसे मिली जीत - vice chancellor brigade and registrar brigade in ayodhya

अयोध्या के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के 5 वें दिन विद्यार्थियों, कुलपति और कुलसचिव ब्रिगेड के बीच शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Feb 7, 2021, 1:51 PM IST

अयोध्या:डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग में अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के 5 वें दिन रविवार को विद्यार्थियों, कुलपति और कुलसचिव ब्रिगेड के बीच शूटिंग प्रतियोगिता हुई.

अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज नम्रता ने शुभकामनाएं दीं

कुलपति और कुलसचिव ब्रिगेड मैच के उद्धघाटन पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज नम्रता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. छात्र-छात्रा वर्ग के मुख्य अतिथि अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं.

अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रो. तुहिना वर्मा पहले स्थान पर रहीं

बायोलाॅजी विभाग की प्रो. तुहिना वर्मा पहले स्थान पर रहीं. कुलसचिव ब्रिगेड से एकता दूसरे स्थान पर रहीं. पुरुष वर्ग में कुलपति ब्रिगेड से दीपक कुमार खरे पहले और कुलसचिव ब्रिगेड से राम निवास गौड़ दूसरे स्थान पर रहे. छात्र वर्ग में पीयूष कुमार सिंह पहले और अविश श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहे. छात्रा वर्ग में अरीबा खान पहले और जया सिंह दूसरे स्थान पर रहीं.

बैडमिंटन प्रतियोगिता में जतिन और अंजू रहे प्रथम

प्रतियोगिता में शनि वर्मा, मोइन अहमद खान, अभिनव वर्मा, अमर राव, कुमार मंगलम सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई. शनिवार देर शाम समाप्त हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आईईटी से जतिन कुमार चैरसिया प्रथम स्थान और आदित्य कुमार दूसरे स्थान पर रहे. वहीं बैडमिंटन बालिका वर्ग में अंजू को प्रथम और दीप्ति को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.

शतरंज का भी हुआ आयोजन

कुलपति ब्रिगेड और कुलसचिव ब्रिगेड के बीच शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुलपति और कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य बैडमिंटन महिला वर्ग में कुलपति ब्रिगेड की डॉ. नीलम यादव और डॉ. शशिकला सिंह की जोड़ी ने कुलसचिव ब्रिगेड की नीलम मिश्रा और श्रद्धा पांडेय को हराया. बैडमिंटन डबल में प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा और डॉ. मनीष सिंह ने डॉ. राजेश सिंह और आनंद मौर्य को हराया. निर्णायकों की भूमिका में कुमार मंगलम सिंह, नरायन प्रताप, प्रदीप पाल, सिंपल यादव, अपर्णा यादव ने निभाई.

महिला वर्ग में गीतिका श्रीवास्तव बनीं विजेता

कुलपति और कुलसचिव ब्रिगेड के शतरंज खेल प्रतियोगिता के महिला वर्ग से कुलपति ब्रिगेड डॉ. गीतिका श्रीवास्तव विजेता रही. कुलसचिव ब्रिगेड से निहारिका उपविजेता रहीं. पुरुष वर्ग के मुकाबले में कुलपति ब्रिगेड से विजेता प्रिंस पोद्दार ने कुलसचिव ब्रिगेड डॉ. श्रीश अस्थाना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. निर्णायकों में जया सिंह, अभिलाषा सिंह शामिल थीं.

ये रहे मौजूद

प्रो. अशोक शुक्ल, प्रो. नीलिमा पाठक, डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. राजेश पांडेय, डॉ. राजेश सिंह, कौशल किशोर मिश्र, देवेंद्र वर्मा, जूलियस कुमार, आनंद मौर्य, कृतिका निषाद, संतोष कुमार कौशल, गिरीश पंत, सुरेंद्र कुमार, कुमार मंगलम सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और खेलप्रेमी उपस्तिथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details