अयोध्या: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए गृह मंत्रालय ने इसे आपदा घोषित कर दिया है. इस बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शासन से रामनवमी पर होने वाले बड़े आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसे मेले तो होते रहेंगे, लेकिन जीवन सबसे महत्वपूर्ण है.
केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चला रही हैं. बात अगर अयोध्या की करें तो यहां 22 मार्च तक सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं. 25 मार्च से शुरू होने वाले रामनवमी मेले में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
रामनवमी मेले पर सीएमओ ने रोक लगाने की मांग की
अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह ने शासन को रामनवमी मेले को रोकने की सलाह दी है. सीएमओ ने कहा है कि रामनवमी मेले में अयोध्या में लाखों की भीड़ होती है. स्वास्थ्य विभाग की नजर से ऐसे भीड़ वाले आयोजनों को रोकना उचित होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे मेले तो होते रहेंगे, लेकिन जीवन सबसे महत्वपूर्ण है.