अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जयंती के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी के साथ पहुंचे सीएम योगी ने कारसेवकपुरम् और मणिराम छावनी में पहुंचकर परंपरा का निर्वहन किया.
हनुमानगढ़ी मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा. रामनगरी अयोध्या में रामभक्त हुनमान के जन्मोत्सव का उल्लास चरम पर है. हनुमान जयंती के मौके पर धार्मिक नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी सिद्धपीठ में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के अवसर पर यह पर्व मनाया गया. सुबह से ही मंदिर आस्था का ज्वार उमड़ पडा है. बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ हनुमान भक्त पंक्तियों में अंजनीसुत हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं. अयोध्या में हनुमान जयंती का उल्लास शिखर पर है. रामनगरी हनुमानभक्ति में लीन हो चुकी है. अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जयंती बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाई जा रही है. सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर भव्य विद्युत सजावट से जगमगा रहा है. मंदिर में दिन भर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार हुआ. पूरी रामनगरी हनुमान जयंती के उल्लास में सराबोर है.
रामनगरी में चहुंओर हनुमान जयंती का उल्लास छाया हुआ है. हनुमान जयंती के अवसर पर पूरी रामनगरी श्रद्धालुओं से पटी रही. अयोध्या स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी किला भव्यता को स्पर्श कर रहा है. दूधिया रोशनी में पूरा किला जगमगा रहा है. हनुमान जनमोत्सव का उल्लास अपने चरम पर है. मंदिर के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास ने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई है. उन्होंने कहा कि परंपरा के मुताबिक मंदिर में अखंड श्रीरामनाम संकीर्तन पाठ की शुरुआत 24 वैदिक पंडितों के किया गया. श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी सहित कनक भवन, रामलला आदि विभिन्न मंदिरों का दर्शन-पूजन कर स्वंय को धन्य किया.
बड़ास्थान रामकोट, श्रीरामबल्लभाकुंज, हनुमत निवास, हनुमान बाग, रंगलमहल, हनुमत सदन, हनुमान टेकरी, रंगवाटिका, कोशलेस सदन, मणिराम छावनी, जानकी महल, प्रसिद्व पीठ गोकुल भवन में मंहन्त परशु राम दास के सनिध्य में हनुमान जंयती पर्व मनाया गया. हनुमत वाटिका मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हनुमत जयंती पर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ आदि विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया.