उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ कल पहुंचेंगे अयोध्या नगरी - cm yogi visited ayodhya

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 28 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के बाद बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

अयोध्या
सीएम योगी का अयोध्या दौरा

By

Published : Jun 27, 2020, 4:36 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार यानी 28 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं. सीएम अयोध्या में रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे, जिसके बाद वे अयोध्या और मंदिर को भव्य बनाने के लिए पहले से चल रहे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी और सरयू के घाटों के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया है.

मौजूदा प्रदेश और केंद्र सरकार धार्मिक, संस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या को विकसित करना चाहती है. रामनगरी को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए सरकार के कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट भी प्रस्तावित हैं. अधिकतर प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिन पर काम शुरू हो चुका है और कुछ प्रोजेक्ट करीब पूरे भी हो चुके हैं. राम की पैड़ी के सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया था. लॉकडाउन के चलते पैड़ी से जल निकासी का काम बाकी रह गया था, जिसे अब फिर से शुरू करने की बात कही जा रही है.

वहीं अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल बनाने का कार्य भी जारी है. यहां भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा और म्यूजियम बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. गुप्तार घाट पर सुंदरीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अयोध्या में योगी सरकार के सभी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की गति पर विपरीत असर पड़ा है. जिसके बाद अब प्रशासन इसे दोबारा गति देने की बात कह रहा है.

रामलला के करेंगे दर्शन सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं. अयोध्या के मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल का कहना है कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इससे पहले सीएम रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे. वह अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं और विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या के संपूर्ण विकास की परिकल्पना के आधार पर बनाए गए प्रोजेक्ट को पूरा करने का कार्य तेज किया जाएगा. बीच में कोरोना संक्रमण के चलते विलंब हुआ. अब प्रशासन प्रयास कर रहा है कि शीघ्र कार्य को शुरू कराया जाए.

अयोध्या से पहले गोंडा भी जाएंगे सीएम योगी
सीएम योगी रविवार सुबह अयोध्या पहुंचने से पहले गोंडा जिले जाएंगे. इसके बाद दोपहर 11:45 बजे उनके अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. दोपहर 11:45 से 1:15 तक सीएम योगी अयोध्या में ही रहेंगे. इस दौरान वे रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे. राम जन्मभूमि परिसर में सीएम योगी राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही नॉन कोविड अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी लेंगे. सीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे. इसके बाद उनकी भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 1:15 बजे अयोध्या से राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details