अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में रामलला के अस्थाई मंदिर के निर्माण का काम जोरों से चल रहा है. इसके निर्माण के लिए 24 घंटे काम चल रहा है. मंदिर निर्माण का काम 24 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 25 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ अस्थाई मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. 25 मार्च को प्रथम राम नवमी की शुरुआत हो रही है. इसी दिन से भक्तों के लिए अस्थाई मंदिर के दरवाजे खुलेंगे.
अयोध्या: 25 मार्च को रामलला के अस्थाई मंदिर में सीएम योगी करेंगे पूजा-अर्चना
यूपी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में रामलला के अस्थाई मंदिर का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर के निर्माण का काम 24 मार्च तक पूरा करने की योजना बनाई गई है. वहीं 25 मार्च को सीएम योगी अस्थाई मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
25 मार्च को सीएम योगी जाएंगे अयोध्या.
मंदिर की सुरक्षा की बात करें, तो अस्थाई मंदिर को बुलेट प्रूफ कॉटेज के रुप में बनाया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से मंदिर की सुरक्षा में चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि अस्थाई मंदिर के बाद रामलला के भव्य मंदिर बनने की प्रक्रिया पूर्ण होगी.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: रामनगरी में 4 मुस्लिम परिवार 8 हजार मंदिर के पुजारियों के लिए बनाते हैं खड़ाऊं