उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के 1 साल: 5 अगस्त को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे सीएम योगी

राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के 1 साल पूरे होने पर रामलला के दरबार में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सीएम योगी भी दरबार में हाजिरी लगाएंगे.

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 3, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 6:32 AM IST

अयोध्या:रामलला के दरबार में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के 1 वर्ष पूरे होने पर 5 अगस्त को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. इस धार्मिक अनुष्ठान में यजमान के रूप में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. सीएम योगी रामलला का दर्शन करने के बाद अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरित करेंगे. इस दौरान सीएम योगी करीब 3 घंटे तक राम नगरी अयोध्या में रहेंगे.

सीएम योगी (फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे. जिसके बाद सड़क मार्ग से राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे, जहां वह रामलला के दर्शन करेंगे और धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे. दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके बाद सीएम योगी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अयोध्या में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. जिसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरित करेंगे.


बताते चलें कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट की विशेष अदालत ने विवादित भूमि पर एक बड़ा फैसला दिया था. पूरी भूमि रामलला को सौंपने के बाद 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भव्य कार्यक्रम के जरिए राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था और ईंट रखकर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी. कार्यक्रम के 1 साल पूरे होने पर 5 अगस्त 2021 को एक भव्य कार्यक्रम अयोध्या में आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Aug 5, 2021, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details