अयोध्या: राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष प्रतिवादी भयंकर परमहंस रामचंद्र दास की 19 वीं पुण्यतिथि (19th death anniversary of Paramhans Ramchandra Das) के मौके पर सीएम योगी रविवार को अयोध्या पहुचेंगे. अयोध्या पहुंचकर वे दिवंगत महंत परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे और दिगंबर अखाड़े में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.
परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देने अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देने रविवार की दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे. साथ वे रामलला के भी दर्शन करेंगे.
सीएम योगी के अयोध्या कार्यक्रम के तहत उन्हें राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन भी करना है. साथ ही सीएम योगी अयोध्या के संतों से मुलाकात भी करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. सीएम दोपहर करीब 12:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और लगभग 2 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. सीएम योगी के आने से पूर्व श्रद्धांजलि सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्वर्गीय परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित उनकी समाधि पर संतों ने एकत्र होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने आगे कहा कि अयोध्या के विकास को लेकर भी कार्य किए जा रहे हैं. वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि भव्य मंदिर निर्माण के साथ सरयू तट स्थित महंत परमहंस दास की समाधि स्थल को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. इससे यहां पर आने वाले श्रद्धालु अपना मन शांत करने के लिए इस स्थल पर पहुंचे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप