अयोध्या :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह आठ 50 शैय्या एकीकृत आयुष अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे. छह 50 शैय्या युक्त चिकित्सालयों का शिलान्यास करेंगे.
अपने इस अयोध्या दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिषद में अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे. बजरंगबली के दरबार में हाजिरी भी लगाएंगे.
इस संबंध में गुरुवार को अयोध्या सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मुख्य कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह 11:00 बजे धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें :इंसानों की तरह भगवान को भी लगने लगी ठंड, किए जा रहे सर्दी से बचाने के उपाए...
इसके बाद वह राजकीय इंटर कॉलेज परिसर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के आठ 50 शैय्या युक्त आयुष अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे.
इसके बाद वह अयोध्या के दिगंबर अखाड़े परिसर में बने सत्संग भवन का भी उद्घाटन करेंगे. बीते 2 बार के अयोध्या आगमन के दौरान मुख्यमंत्री रामलला का दर्शन नहीं कर पाए थे. इसलिए मुख्यमंत्री रामलला का दर्शन करने राम जन्मभूमि पहुंचेंगे. इसके बाद वह बजरंगबली का पूजन अर्चन भी करेंगे.
राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है.