अयोध्या : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद बीते 4 वर्षों से दीपावली से 1 दिन पूर्व अयोध्या में दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में इस बार इस आयोजन का पांचवां वर्ष है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 2:00 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर अपने निजी विमान से लैंड करेंगे. जिसके बाद वह राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के अशरफी भवन चौराहे पर स्थित एक आश्रम में कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. जिसके बाद वह राम कथा पार्क में 3 नवंबर को होने वाले भगवान राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. निरीक्षण की कड़ी में सीएम योगी राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम का जायजा भी ले सकते हैं.