अयोध्याः राम नगरी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिनके सपने में भगवान श्रीकृष्ण आते हैं, उन्होंने ही सत्ता मिलने पर मथुरा में ही पहला दंगा कराया था. उन्हीं के शासन काल में मथुरा में जवाहर बाग जैसी घटना हुई थी. वह राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने पहुंचे थे.
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी दंगा प्रदेश में नहीं हुआ जबकि पिछली सरकार में दंगों का रिकॉर्ड रहा है. इन्हीं की पार्टी के नेताओं ने जमीनों पर कब्जा कर दंगे कराए. मथुरा में इन्हीं की पार्टी के नेताओं ने एक पूरे पार्क पर कब्जा कर पुलिस पार्टी पर फायर किया और एक प्रशासनिक अधिकारी को शहीद कर दिया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो रोज भगवान राम का नाम लेते हैं और कुछ लोग सिर्फ आखिरी समय में नाम लेते हैं. आज उन लोगों में भी अयोध्या को देखने की लालसा जाग उठी है. उन्होंने सरकार की पांच वर्ष की उपलब्धियों का भी बखान किया.
सीएम योगी ने वर्ष 2014 से 2021 तक देशभर में एनडीए सरकार की विकास योजनाओं और साल 2017 के बाद 2021 के बीच उत्तर प्रदेश में हुई विकास योजनाओं को गिनाया.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सिर्फ अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर नहीं बन रहा है बल्कि पूरे प्रदेश में रामराज्य की स्थापना हो रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामराज्य का अर्थ यही है कि जहां बिना किसी भेदभाव के सबको बराबर अधिकार मिले और उनका विकास हो. हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए एक दृष्टि से ही काम किया है.
सीएम योगी ने कहा की एक जमाने में अयोध्या का नाम लेने से लोग डरते थे. युवा अयोध्या की बात करने से घबराते थे लेकिन आज हर युवा की जुबान पर जय श्री राम का उद्घोष है.