उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi ने की राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा, अधिकारियों को लगाई फटकार - सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की

अयोध्या में सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की. साथ ही अयोध्या के विकास को लेकर संतों से सुझाव भी मांगा.

etv bharat
राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा

By

Published : Jul 31, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 9:17 PM IST

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष परमहंस रामचंद्र दास की 19 वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी ने अयोध्या के विकास कार्यों के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से उन्होंने ताजा प्रगति के बारे में भी जाना. साथ ही आगे की कार्य योजना को भी समझा.

दरअसल, अपने गुरु दिवंगत महंत अवैद्यनाथ की प्रेरणा से लंबे समय से सीएम योगी आदित्यनाथ का दिगंबर अखाड़े से पुराना नाता है. यहीं वजह है कि हर वर्ष दिवंगत परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि पर वह उन्हें श्रद्धांजलि देने दिगंबर अखाड़े में आते हैं. इस वर्ष भी उन्होंने दिगंबर अखाड़ा पहुंचकर दिवंगत परमहंस रामचंद्र दास के चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राम मंदिर आंदोलन और हिंदू धर्म के प्रति उनकी योगदान की सराहना की. इस दौरान दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास ने उनका स्वागत किया. अयोध्या के कई प्रमुख संतों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने अल्पाहार लिया और अयोध्या के विकास को लेकर संतों से सुझाव भी मांगा. साथ ही विकास कार्यों को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार भी लगाई है.

राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा

यह भी पढ़ें- अयोध्या: हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हुई, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पोल से टकराकर पलट गई थी

दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास का दावा है कि मुख्यमंत्री ने अपने शब्दों में अपने तरीके से अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई है. कहा कि जिस मद के लिए सरकार पैसा दे रही है. उसी मद में पैसा खर्च किया जाए. विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए. सीएम योगी ने अयोध्या की सुरक्षा से लेकर विकास योजनाओं के संचालन अयोध्या की सड़कों को और बेहतर बनाने सहित कई अन्य विषयों को लेकर अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही समय से सभी निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही है.

राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा
बता दें कि, चिलचिलाती धूप में सीएम योगी सिर पर कैप लगाकर राम मंदिर निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच गए. नंगे पांव सीएम योगी ने गर्म पत्थर के ऊपर चलते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जाना. इस दौरान कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसलटेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों से आगे की निर्माण योजना के बारे में भी बातचीत की. अभी तक किए गए कार्य की सराहना करते हुए आगे का कार्य समय से पूरा करने की बात कही. इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सीएम योगी को बेहद बारीकी से मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया.
शलाका पुरुष परमहंस रामचंद्र दास की 19 वीं पुण्यतिथि
Last Updated : Jul 31, 2022, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details