अयोध्या:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी ने भगवान राम और माता सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों का सांकेतिक राजतिलक किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा- रामराज की परिकल्पना साकार हो रही है. राम सबको जोड़ते हैं. सीएम ने कहा कि 2017 से ही एक नारा गूंज रहा था योगी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो. सीएम ने कहा कि पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाई जाती थीं, आज पुष्प वर्षा होती है. मंदिर निर्माण अब कोई रोक नहीं सकता है. पीएम मोदी के सहयोग से 2017 से ही अयोध्य में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है.
मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा
इस मौके पर सीएम योगी ने ये भी कहा कि मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा. इससे 15 करोड़ लोग हर महीने इसका लाभ लेंगे. अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मिलेगा. अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी मिलेगी.
अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के पवित्र सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी परिसर, आज एक भव्य आयोजन का गवाह बनेगा. योगी सरकार के पांचवें वर्ष इस आयोजन को और भव्यता देने का प्रयास किया गया है. इस बार राम की पैड़ी के तट पर 7 लाख 50 हजार दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. जबकि जिले भर में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे और शहर यानी अयोध्या 9 लाख दीयों से जगमग होगी. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य अतिथियों के सामने इन सभी दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा.
इस मौके पर सीएम योगी ने अयोध्या में 661 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 5 वर्ष पहले शुरू किया था और तब से लगातार ये आयोजन अपनी नई ऊंचाईयों को छूता दिखाई दे रहा है. राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ पर्यटन की ढेर सारी संभावनाएं बन के आई हैं, उन संभावनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
दीपों की शृंखला के बीच बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र