अयोध्या :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को रामनगरी पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से लता मंगेशकर चौक पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए आह्वान के क्रम में सफाई अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वाहनों को भी रवाना किया.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसे लेकर रामभक्तों में काफी उल्लास नजर आ रहा है. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने पूरे देश में 14 से 21 जनवरी तक सभी मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को रामनगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लता मंगेशकर चौक पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वाहनों को भी रवाना किया. इसके बाद लोगों को संबोधित भी किया.