उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या एयरपोर्ट से सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना, संतों का लिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने अयोध्या दौरे के बाद राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए. सीएम योगी का यह दौरा 3 घंटे का था. इस दौरान उन्होंने रामलला के दर्शन किए. साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Jun 28, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 8:28 PM IST

अयोध्या:3 घंटे के अयोध्या दौरे के बाद सीएम योगी अयोध्या एयरपोर्ट से राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सीएम योगी लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों को दौरा कर रहे हैं. इस बीच रविवार को गोंडा के दौरे के बाद सीएम योगी अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन भी किए.

लखनऊ के लिए रवाना होते सीएम योगी.

कैसा रहा सीएम योगी का अयोध्या दौरा
अयोध्या के दौरे पर आए सीएम योगी ने कोविड-19 के साथ जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. सर्किट हाउस में करीब एक घंटे की इस बैठक में सीएम ने जिले की तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सीएम योगी ने मणिराम दास की छावनी का रुख किया, जहां पर उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात की.

महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात के बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर के महंत राजू दास से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि परिसर में पौधारोपण किया.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के साथ भेंट के दौरान सीएम योगी ने उनसे राम मंदिर के निर्माण को लेकर चर्चा की. इससे पहले सर्किट हाउस में बैठक में भी उन्होंने अधिकारियों, विधायकों और सांसद लल्लू सिंह से राम मंदिर निर्माण की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

बता दें कि, हनुमानगढ़ी से सीएम सीधे राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना हुए. यहां उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन और पौधरोपण किया. राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे सीएम ने मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात कर मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर चर्चा की. राम जन्मभूमि परिसर की नक्षत्र वाटिका में सीएम योगी ने वृक्षारोपण भी किया.

इसे भी पढे़ं-अयोध्या: सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को सौंपी गई 5 एकड़ जमीन

Last Updated : Jun 28, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details