उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः सीएम योगी ने किसान मेले का किया उद्घाटन - agricultural exhibition in ayodhya

मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ आज अयोध्या में कृषि प्रदर्शनी एवं किसान मेले का उद्घाटन किया. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों को खेती के उत्तम गुण के साथ साथ इससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी जाएगी.

अयोध्या में किसान मेला
अयोध्या में कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन

By

Published : Dec 20, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 2:16 PM IST

अयोध्याःमुख्यमंत्री आज आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय किसान मेले एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन और जिला प्रशासन की देख रेख में किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कई तरह के स्टाल लगाए गए हैं.

कृषि प्रदर्शनी देखते सीएम योगी


कार्यक्रम परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहींं दूसरी ओर विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी चाक-चौबंद इंतजाम रहा. मेला स्थल को जाने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह से सशस्त्र सुरक्षा बलों के हवाले रहा.

जिला प्रशासन ने परखी व्यवस्थाएं
इसके पहले जिले के प्रशासनिक अधिकारी परिसर में सुरक्षा एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सिंह ने विश्व विद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों की कमेटी बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य का बंटवारा भी किया. विश्विद्यालय के समस्त विभागों, शोध प्रक्षेत्रों के श्रमिक एवं संसाधनों को मेले की साफ-सफाई आदि कार्यों में लगा दिया गया है. सुबह ही जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार के साथ विश्वविद्यालय परिसर पहुंच गए. उन्होंने किसान मेला स्थल पर लगने वाली कृषि प्रदर्शनी के स्टालों का निरीक्षण किया साथ ही किसान गोष्ठी को लेकर तैयार किए जा रहे मंच को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

अयोध्या में कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी
कृषि प्रदर्शनी में लगाए जा रहे स्टालों एवं मुख्यमंत्री के गोष्ठी के लिए तैयार किए गए पंडाल एवं मंच को पूरी तरह से सैनिटाइजेशन कराया गया है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन भी पूरी तरह से नजर बनाए हुए है.
कुलपति के निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय में ही कैंप लगाकर कोरोना की जांच कराई गई
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए कुलपति के निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय में ही कैंप लगाकर कोरोना की जांच कराई गई है. जहां सभी अधिष्ठाता विश्वविद्यालय के कई संकाय के विभागाध्यक्ष सहित अन्य जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है. विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है.
Last Updated : Dec 20, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details