अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान जनजीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर शासन और प्रशासन लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अयोध्या के संतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की. बातचीत के दौरान सीएम ने अयोध्या के संतों से जिले की स्थिति की जानकारी ली.
अयोध्या: सीएम योगी ने संतों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, जाना जिले का हाल
अयोध्या में जिले की स्थिति के बारे में चर्चा करने के लिए रविवार को सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों समेत संतों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान संतों ने जानवरों के खाने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया.
लॉकडाउन के चलते आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए संकट की स्थिति पैदा हुई है. अयोध्या में बंदरों की अधिक संख्या है. इनका भोजन यहां आने वाले श्रद्धालुओं पर निर्भर है. मंदिरों के बंद होने से लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है. ऐसे में बंदरों के लिए संकट की स्थिति बन गई है. वहीं अयोध्या की गलियों में भटकने वाले गोवंश की भी भूख से हालत खराब हो रही है.
सीएम योगी ने रविवार को अयोध्या के संतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की. इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सक व सामाजिक संस्थाओं के किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. इस मौके पर अयोध्या के संत समाज ने मुख्यमंत्री से अयोध्या में जानवरों और गायों के खाने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया.