उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए तय समय सीमा में पूरा करे काम : सीएम योगी - Ayodhya dm Anuj Kumar Jha

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में विकास कार्यो समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौजूदा परियोजनओं को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाए. प्रधानमंत्री के घोषणा के अनुरूप भव्य अयोध्या, दिव्य अयोध्या बनाने के लिए लगभग 12 सौ एकड़ जमीन लिया जाना है.

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी

By

Published : Feb 8, 2021, 1:32 AM IST

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अयोध्या में विकास कार्यो समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौजूदा परियोजनओं को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाए. इसके लिए शासन स्तर पर कंसल्टेंसी का चयन किया जा रहा है. उन कंसल्टेंसी द्वारा भी आप लोगों से विभागीय परियोजनाओं की जानकारी ली जएगी.

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के निर्माण कार्यों को सिर्फ निर्माण ही नहीं उसके वास्तु ,सांस्कृतिक महत्व और श्रद्धालुओं को केंद्र मानकर कार्य करना होगा. नगर विकास और विकास प्रधिकरण दोनो मिलकर शहर के साफ-सफाई, सीवर, जल निकासी, स्वच्छता, पेयजल आदि मानको को पूरा करे. अयोध्या को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए धर्मशालाओं, पुराने मंदिरों को संतो से समन्वय कर उसका जीर्णोद्धार करे और आम श्रद्धालुओं कि लिए मंदिरों में भी सुविधा बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्य करने होंगे.

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी

कंट्रोल रूम के लिए 12000 वर्ग मीटर जमीन की व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि अयोध्या के सुरक्षा के मानकों में जो निर्णय हुआ है उसको तत्काल अमल में लाया जाए. श्री रामजन्म भूमि कंट्रोल रूम के लिए 12000 वर्ग मीटर जमीन की तत्काल व्यवस्था किया जाए और कमांडों के रहने के लिए प्रधिकरण द्वारा निर्मित आवास को तत्काल किराए पर लेकर आवश्यक कार्यवाही किया जाए.

लगभग 795 दुकानें हो रही प्रभावित

अयोध्या के विकास में प्रधानमंत्री की स्पष्ट सोच और दृष्टि है. उसके अनुरूप अयोध्या को विकास के नये सोपान तक पहुंचाने की कार्यवाही की जाए. अयोध्या के विकास में लगभग 795 दुकानो प्रभावित हो रही है. उसके लिए पुर्नस्थापाना की व्यवस्था की जाए. भगवान राम के नाम पर बन रहे हवाई अड्डे को तत्काल प्रारम्भ करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से आवश्यक कार्यवाही कराते हुए पूरा किया जाए.

रामायण कालीन वनस्पति लगभग 88 चिन्हित

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि रामायण कालीन वनस्पति लगभग 88 चिन्हित किए गए हैं. उसमें वन एवं उद्यान विभाग बेहतर समन्वय करके 84 कोसी, 14 कोसी और पंचकोसी मार्गों पर पौधरोपण किया जाए. परिक्रमा केवल परिक्रमा ही नहीं है. श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र है लोगों को आम सुविधा भी दिया जाए. ऐसी व्यवस्था की जाए कि जो नंगे पाव चले उन्हे दिक्कत न हो जो अन्य अपने साधन से करे उन्हे भी सुविधा मिल सके.


शहर के लगभग 4 मार्गो पर बनेंगे बस अड्डे एवं पार्किंग स्थल


सीएम योगी ने कही कि परिवहन विभाग अपने पुराने ढर्रे पर कार्य न करें. थ्री पीपी माडल या सरकारी निर्माण से एयरपोर्ट सुविधा युक्त शहर के लगभग चार मार्गो में बस अड्डा एवं पार्किंग स्थल बनाया जाए, जिससे की लोगों को जिस मार्ग से सफर करते है उस पर पार्किंग की सुविधा हो और पार्किंग स्थल पर आम सुविधाए बेहतर हो. संस्कृति विभाग की जमीन को परिवहन विभाग को बस अड्डे के लिए भूमि देने हेतु प्रस्ताव देने को कहा.


कार्यदायी संस्था को 95 प्रतिशत राशि देने के वावजूद कार्य नहीं

कुमारगंज चिकित्सालय, देवगढ़ चिकित्सालय, राजा दशरथ मेडिकल कालेज आदि की समीक्षा में पाया गया कि कार्यदायी संस्था को 95 प्रतिशत राशि देने के वावजूद कार्य नहीं किया गया है. इस संस्था के प्रबन्धक/राजकीय निर्माण निगम के एमडी को निर्देश दिया कि 31 मार्च 2021 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाए अन्यथा परियोजना प्रबन्धक एवं उनकी टीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके वेतन से वसूली की जाए. समस्त कार्यो को टाइम बाउंड करने हुए गुणवत्ता के साथ पूरा करे और विभागों के प्रमुख सचिवगण इस बैठक के बाद अपने-अपने विभाग की परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए रिर्पोट भी प्रस्तुत करें.


मार्च 2023 तक अंडर ग्राउंड करने की योजना प्रस्तुत

इस पर विद्युत निगम के एमडी ने कहा कि 31 मार्च 2023 तक अंडर ग्राउंड करने की योजना प्रस्तुत की जा चुकी है. 100 साल से पुराने पेड़ों को चिन्हिांकन कर हैरीटेज घोषित करने की कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने अयोध्या नगर की सड़कों, श्री रामजन्म भूमि के आस-पास चल रहे निर्माण कार्यों और 06 फलाईओवर आदि संबंधी कार्यो, शहर की पेयजल योजनाओं सीवर योजनाओं को जल्द से जल्द से पूरा करने के निर्देश दिए. उत्तर रेलवे के अधिकारियो जीएम एवं डीआरएम की लखनऊ में आवश्यक बैठक कर ओवर ब्रिज के निर्माण के गतिरोध को दूर करने को कहा.


100 से अधिक परियोजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिचाई विभाग, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, धमार्थ कार्य विभाग, नगर विकास विभाग, आवास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, उर्जा विभाग, शहरी आवास एवं शहरी नियोजन आदि लगभग 100 से ज्यादा परियोजनाए चल रही है. इसकी समीक्षा की शासन के अधिकारियों के साथ बैठक करने का मुख्य उद्देश्य है कि मौके पर विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागो के कार्यों को देखे तथा उनके गतिरोध को दूर कर जल्द से जल्द से परियोजनाओ को पूरा कराए

दिव्य अयोध्या बनाने के लिए 12 सौ एकड़ जमीन

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के घोषणा के अनुरूप भव्य अयोध्या, दिव्य अयोध्या बनाने के लिए लगभग 12 सौ एकड़ जमीन लिया जाना है. इस पर प्रमुख सचिव आवास एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि लगभग 495 एकड़ जमीन धारा-28 के तहत नोटिफिकेशन किया जा चुका है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन स्थानों पर सभी राज्यो के गेस्ट हाउस, भारतीय संस्कृति, धार्मिक संस्थाओं के मठ मंदिर एवं गेस्ट हाउस बनाए जाएंगें जो वैदिक कालीन अयोध्या और नव्य अयोध्या को प्रर्दशित करेंगे.

4 बाजारों और कस्बा के लिए बाईपास मार्ग

बैठक में स्थानीय संसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि अयोध्या, अकबरपुर, बसखारी फोरलेन मार्ग में पड़ने वाले चार बाजारों और कस्बा के लिए बाईपास मार्ग बनाया जाए. सरयू नदी पर बनने वाले बैराज को अपर स्ट्रीम पर बनाया जाए, जिससे कि 365 दिन राम की पैड़ी पर पानी रहे. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए नए घाट भी बनाए जाएं.


लखनऊ के गोमती नदी के तर्ज पर रेलिंग लगाने की बात

स्थानीय विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने दुकानदारों के पुर्नस्थापन के मांग के साथ अयोध्या के जीर्णशीर्ण सड़कों के निर्माण की बात की, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने पुराने सरयू पुल पर लगी जर्जर और पुराने रेलिंग को हटाकर लखनऊ के गोमती नदी की तर्ज पर रेलिंग लगाने की बात कही.

गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या के विकास एवं अयोध्या को विश्व स्तर की सिटी बनाने संबंधी विभिन्न योजना का विस्तार से विवरण प्रस्तुत किया. इसमे मुख्य रूप से धर्माथ कार्यविभाग, लोक निर्माण, संरक्षण निधि, विकास प्रधिकरण, गृह विभाग, सिचाई विभाग, नगर विकास विकास आदि विभाग के 100 से अधिक परियोजनाए शामिल थी. इन परियोजनाओ को मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव से सीधे वार्ता कर गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details