अयोध्या:लंबे प्रयास के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या के संतों के साथ किए गए वादे को निभाया है. अब अयोध्या के मंदिरों को गृह कर से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि एक निर्धारित शुल्क जरूर तय किया गया है. लेकिन यह शुल्क एक टोकन मनी के रूप में ही है. नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की माने तो अब नगर निगम उन मंदिरों की लिस्ट बनाने में जुट गया है, जिन्हें टैक्स फ्री किया जाना है. हांलाकी नगर निगम का पार्षद दल इतने से संतुष्ट नहीं है. अयोध्या नगर निगम के पार्षदों ने यह मांग की है कि पूरे अयोध्या धाम को टैक्स से मुक्त किया जाए.
तीन कैटेगरी बनाकर मंदिरों से ली जाएगी टोकन मनी
आपको बता दें कि, वैसे तो मंदिरों को टैक्स फ्री कर दिया गया है. लेकिन तीन अलग-अलग कैटेगरी बनाकर मंदिरों से एक तरह से टोकन मनी ली जाएगी. जिसमें 100 से 1000 स्क्वायर फीट तक के परिसर को 1,000 गृह कर देना होगा. जबकि 1000 से लेकर 5000 स्क्वायर फीट के परिसर को 2,000 वहीं, 5000 स्क्वायर फीट से अधिक क्षेत्रफल वाले मंदिर परिसर को 5,000 रुपये टैक्स के रूप में जमा करने होंगे.
इसे भी पढ़ेंःसावन में बाबा नागेश्वर नाथ के दर्शन को रामनगरी में उमड़े भक्त