अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. मीरापुर स्थित प्रोजेक्ट स्थल पर परियोजना से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. योगी के आगमन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
सीएम योगी का अयोध्या दौरा. एक दिवसीय दौरा सीएम योगी आदित्यनाथ कई अहम प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान वह मीरापुर में उस जगह पहुंचे, जहां श्रीराम की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बनेगी. सीएम आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल यह प्रतिमा 221 मीटर ऊंची होगी. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. इसके बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिगंबर अखाड़ा चले गए जहां उन्होंने अतिथि गृह का लोकार्पण किया.
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण
योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे की शुरुआत में श्रीराम प्रतिमा के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों से रोड मैप लेते हुए उनका ब्रिज प्लान जाना और कुछ टिप्स दिए. सीएम योगी ने इस दौरान चारों तरफ से प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया. इस स्थल में रहने वाले कुष्ठ आश्रम के करीब 3 दर्जन से ज्यादा परिवार पुलिस के घेरे में रहे क्योंकि इस बस्ती में रहने वाले करीब डेढ़ सौ परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने 10 गुना मुआवजे की मांग की थी, लेकिन प्रशासन से उनकी बात नहीं बन पाई. पूरी बस्ती को सीआरपीएफ में चारों तरफ से घेर लिया, ताकि कोई भी व्यक्ति सीएम के पास जाकर प्रदर्शन न कर सके. मीडिया को भी उस स्थल पर जाने नहीं दिया गया, जहां विरोध होने की संभावना थी.