अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के चतुर्दिक विकास को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहद गंभीर है. अयोध्या में राम की पैड़ी के सौंदर्यीकरण के बाद अब धार्मिक नगरी से सटे दर्शन नगर इलाके में स्थित प्राचीन सूर्य कुंड को विकसित करने की योजना है. मंगलवार को आवास विकास परिषद बोर्ड की बैठक में सूर्य कुंड सौंदर्यीकरण योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया गया.
लगभग 20 करोड़ की लागत से सूर्य कुंड का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान ही इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस योजना में सूर्य कुंड परिसर में 50 दुकानें बनाई जाएंगी, जिन्हें स्थानीय व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा. इन दुकानों से पूजा पाठ से संबंधित सामान विक्रय होंगे.