उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 करोड़ की लागत से सीएम योगी बदलेंगे अयोध्या के सूर्यकुंड की तस्वीर - up news

अयोध्या के सूर्यकुंड के कायाकल्प का निर्णय लिया गया है. लगभग 20 करोड़ की लागत से इसका कायाकल्प किया जाएगा. इस योजना में सूर्य कुंड परिसर में 50 दुकानें बनाई जाएंगी, जिन्हें स्थानीय व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा.

etv bharat
सूर्यकुण्ड अयोध्या.

By

Published : Sep 22, 2020, 8:12 PM IST

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के चतुर्दिक विकास को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहद गंभीर है. अयोध्या में राम की पैड़ी के सौंदर्यीकरण के बाद अब धार्मिक नगरी से सटे दर्शन नगर इलाके में स्थित प्राचीन सूर्य कुंड को विकसित करने की योजना है. मंगलवार को आवास विकास परिषद बोर्ड की बैठक में सूर्य कुंड सौंदर्यीकरण योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया गया.

लगभग 20 करोड़ की लागत से सूर्य कुंड का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया है. बैठक के दौरान ही इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस योजना में सूर्य कुंड परिसर में 50 दुकानें बनाई जाएंगी, जिन्हें स्थानीय व्यापारियों को किराए पर दिया जाएगा. इन दुकानों से पूजा पाठ से संबंधित सामान विक्रय होंगे.

पूरे परिसर की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण होगा और एक अनोखी पहल के तहत परिसर में ही भगवान राम के व्यक्तित्व कृतित्व को लेकर लेजर शो भी दिखाया जाएगा. आस्था और अध्यात्म के साथ ही बच्चों के मन के लिए पार्क विकसित किए जाएंगे, जिसमें झूले भी लगेंगे. परिसर में ही ओपन एयर थिएटर का भी निर्माण होगा. हवन करने के लिए हवन कुंड नवग्रह वाटिका भी बनाई जाएगी.

एमपी अग्रवाल, मंडलायुक्त ने बताया कि रोजाना शाम 7:00 से 8:30 के बीच लाइट एंड साउंड शो का प्रोग्राम होगा, जिसमें भगवान राम के जीवन से जुड़ी कथा को लेजर शो के जरिए दिखाया जाएगा. हालांकि इस कार्यक्रम को देखने के लिए पर्यटकों और दर्शकों को टिकट लेना पड़ेगा. हालांकि टिकट भी बेहद न्यूनतम दर पर लोगों को उपलब्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details