उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन, पैदल ही किया राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने रामलला के दर्शन के बाद राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान यात्री सुविधाओं को लेकर सीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत भी की.

Chief Minister Yogi Adityanath
Chief Minister Yogi Adityanath

By

Published : Mar 19, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 3:00 PM IST

सीएम के दौरे की जानकारी देते लखनऊ एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया

अयोध्याःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे. सुमुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया है. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई और उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला का दर्शन पूजन किया. तेज धूप के बावजूद सीएम योगी के मन में अयोध्या के विकास के प्रति इतनी संवेदनशीलता दिखाई दी कि उन्होंने पैदल ही जन्मभूमि पथ की ओर रुख कर दिया और जन्मभूमि पर पर लगाए जा रहे पत्थरों की गुणवत्ता की जांच की.

सीएम योगी ने इसके बाद रामलला के दर्शन किए. इस दौरान मुख्य पुजारी राजू दास ने मुख्यमंत्री का पूजन अर्चन संपन्न कराया. पूजन करने के बाद जन्मभूमि परिसर से पैदल ही राम जन्मभूमि पथ पर पहुंच गए. यहां पर सीएम ने अभी तक हुए निर्माण कार्य की समीक्षा की. राम जन्मभूमि से पैदल ही जन्मभूमि पथ पर निकल पड़े. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जन्मभूमि पथ कैसा होगा और मार्ग में लगाए जा रहे पत्थरों की गुणवत्ता और आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने जन्मभूमि पथ पर यात्री सुविधाओं को लेकर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की. साथ ही अयोध्या आने वाले राम भक्तों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब 4 बजे तक अयोध्या में रहेंगे.

जन्मभूमि पथ पर बेहतर गुणवत्ता के पत्थर लगवाएं अधिकारी
विकास योजनाओं से सीएम योगी को अवगत करा रहे जिलाधिकारी नीतीश कुमार और अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने पूरे निर्माण कार्य की बारीकियों को मुख्यमंत्री को बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण करा रही संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया की राम जन्मभूमि पथ पर जो पत्थर लगाए जा रहे हैं उनकी क्वालिटी ऐसी हो कि तेज धूप में वह बहुत गर्म न हो और श्रद्धालुओं के पांव न जलें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैदल ही राम जन्मभूमि पथ पर निरीक्षण करते रहे. इसके बाद वह टेढ़ी बाजार चौराहा स्थित मल्टीलेवल पार्किंग और व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित किए जाने वाले कॉन्प्लेक्स तक पहुंचे. यहां पर उन्होंने भवन निर्माण की गुणवत्ता को परखा. इसके बाद बाहर निकलकर उन्होंने रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे समपार के निर्माण कार्य की प्रगति को भी देखा और अगले 2 महीने के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

टेढ़ी बाजार चौराहे का होगा विस्तार बनेगा गोल चौराहा
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टेढ़ी बाजार चौराहे पर समपार समाप्त हो रहा है. ऐसे में चौराहे पर जाम न लगे इसका विशेष ध्यान सरकारी अधिकारी रखें, क्योंकि ये चौराहा अयोध्या में प्रवेश का मुख्य मार्ग है. इस वजह से इस चौराहे को और ज्यादा चौड़ा करने का निर्देश दिया गया है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि टेढ़ी बाजार चौराहे को और वृहद रूप देते हुए इसे गोल चौराहे के रूप में बनाया जाएगा, जिससे पार्किंग एरिया में आने वाले वाहन और समपार से नीचे अयोध्या में प्रवेश करने वाले वाहनों का आपस में टकराव न हो और जाम की स्थिति पैदा न हो. करीब 2 घंटे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में निरीक्षण किया.

सीएम योगी ने किया रामलला भवन का उद्घाटन संतो से की मुलाकात
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अशर्फी भवन क्षेत्र से रामलला भवन का उद्घाटन भी किया और मणिराम दास छावनी पहुंचकर महंत नृत्य गोपाल दास का कुशलक्षेम पूछा. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला नगर क्षेत्र की ओर रवाना हो गया है, जहां पर सर्किट हाउस में वह भोजन और विश्राम करेंगे जिसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम :जिला प्रशासन के अनुसार, सीएम सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन समपार 111 और 112 का भी निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मणिराम छावनी में महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात करेंगे. इस बीच सीएम अशर्फी भवन में राम भवन का लोकार्पण भी करेंगे. करीब 1:30 पर मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां वो संतों और जनप्रतिनिधियों के साथ लंच करेंगे. इसके बाद 2:05 पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुरू होगी. बैठक के बाद सीएम निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. सीएम दर्शन नगर में सूर्यकुंड के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण करेंगे. करीब 4.40 पर राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

एडीजी जोन लखनऊ ने लिया था जायजा :बता दें कि शनिवार को एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने सीएम के आगमन को और रामनवमी मेले को लेकर अयोध्या पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान पीयूष मोर्डिया बताया था कि मेले में सीसीटीवी से भीड़ की निगरानी की जाएगी. रामनवमी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यह बताना जरूरी है कि उन्हें किस मार्ग से कहां पहुंचना है. इसके लिए हम पड़ोसी जिलों से संवाद स्थापित कर रहे हैं. पड़ोसी जिलों से श्रद्धालुओं की संख्या और उनके वाहन का भी आकलन करेंगे. अयोध्या पुलिस पड़ोसी जिलों की पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर रही है. अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में हम व्यवस्था बना पाएं उसके लिए हम आसपास के सभी जिलों का सहयोग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःUP Electricity Strike : यूपी में हड़ताल कर रहे 1332 संविदा कर्मियों की गई नौकरी, ऊर्जा मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी

Last Updated : Mar 19, 2023, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details