अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया. अपने एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया था. जिसके बाद मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां पर करीब 20 मिनट तक उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों, रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेशन के निर्माण की प्रगति को लेकर विचार विमर्श किया. उनके साथ मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे.
देश भर से अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्त और श्रद्धालुओं के आवागमन का एक बड़ा माध्यम रेलवे है. ऐसे में अयोध्या रेलवे स्टेशन को उच्चीकृत किया गया है. यहां पर राम मंदिर मॉडल से मिलता-जुलता एक नया भवन बनाया गया है. जिसमें तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को दो फेस में बनाकर तैयार करना है. जिसका पहला फेस बनकर तैयार हो गया है.
30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. चर्चा इस बात की भी है की उसी दिन प्रधानमंत्री अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग को राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं. हालांकि, अभी निर्माण के कुछ कार्य बाकी है. इसलिए अभी यह कार्यक्रम तय नहीं है. फिलहाल 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.