अयोध्या :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते सप्ताह भर में दूसरी बार धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे हैं. 11 मई को अयोध्या में होने वाले नगर निकाय चुनाव के मतदान के मद्देनजर साधु-संतों को एकजुट करने की मंशा से सीएम अयोध्या पहुंचे हैं. सीएम ने मणिराम छावनी आश्रम से जुड़े एक भवन में साधु-संतों से गोपनीय मुलाकात की. अयोध्या नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी हैं. उनके समर्थन के लिए सीएम योगी लगातार सक्रिय हैं. गोपनीय मुलाकात के दौरान साधु-संतों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई. मीडिया को भी दूर रखा गया.
बताते चलें कि अयोध्या में 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 दिन पूर्व भी अयोध्या आए थे. उन्होंने शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. वहीं अयोध्या में आम नागरिकों और साधु-संतों को एकजुट करने के लिए सप्ताह भर में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.