उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान से पहले अयोध्या के संतों को साधने के लिए राम नगरी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ - यूपी निकाय चुनाव ट

अयोध्या में 11 मई को मतदान होना है. प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच चुके हैं.

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : May 8, 2023, 4:47 PM IST

अयोध्या :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते सप्ताह भर में दूसरी बार धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे हैं. 11 मई को अयोध्या में होने वाले नगर निकाय चुनाव के मतदान के मद्देनजर साधु-संतों को एकजुट करने की मंशा से सीएम अयोध्या पहुंचे हैं. सीएम ने मणिराम छावनी आश्रम से जुड़े एक भवन में साधु-संतों से गोपनीय मुलाकात की. अयोध्या नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी हैं. उनके समर्थन के लिए सीएम योगी लगातार सक्रिय हैं. गोपनीय मुलाकात के दौरान साधु-संतों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई. मीडिया को भी दूर रखा गया.

बताते चलें कि अयोध्या में 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 दिन पूर्व भी अयोध्या आए थे. उन्होंने शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. वहीं अयोध्या में आम नागरिकों और साधु-संतों को एकजुट करने के लिए सप्ताह भर में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

अयोध्या में साधु-संतों से मुलाकात करने के बाद सीएम योगी राम कथा पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसमें वह भारतीय जनता पार्टी के पार्षद और महापौर पद के प्रत्याशियों को जिताने की अपील लोगों से करेंगे. साधु-संतों से मुलाकात के दौरान करीब 12 से अधिक साधु-संतों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ली. इसमें कबीरपंथी समुदाय के संत भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :अयोध्या में सपा को लगा झटका, वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल, लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details