उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ - साकेत महाविद्यालय परिसर

अयोध्या में 23 अक्टूबर को पीएम मोदी पहुंच रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. बुधवार को सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया.

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 19, 2022, 3:45 PM IST

अयोध्या:अयोध्या में दीपोत्सव 2022 कार्यक्रम 20 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. दीपोत्सव में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारिया चल रही है. इस बार न सिर्फ आयोजन को विस्तार दिया गया है, बल्कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के बेहद व्यापक प्रबंध रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे अयोध्या के साकेत महाविद्यालय परिसर में स्थित अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वह दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर अयोध्या पहुंच गए. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन स्थल साकेत महाविद्यालय परिसर में स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे अयोध्या के राम कथा पार्क स्थित अस्थाई हेलीपैड पर उतरे. यहां से सड़क मार्ग से ही साकेत महाविद्यालय परिसर पहुंचे. परिसर के अंदर बनाए गए हेलीपैड का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया है.

उनके साथ प्रदेश शासन के कई बड़े अधिकारी और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि में दर्शन करने के साथ ही परिसर का जायजा लेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री राम कथा पार्क में राज्याभिषेक स्थल की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ जेल से अयोध्या ले जाया जाएगा PFI सदस्य जैद, NIA कोर्ट ने दी पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details