अयोध्या:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव 2020 के दौरान राम कथा पार्क में लोगों को संबोधित किया. इसके बाद सीएम ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वरिष्ठ मंत्री नीलकंठ तिवारी और महेंद्र सिंह आदि के साथ पावन सलिला सरयू की महाआरती की. इस दौरान सीएम ने मां सरयू से प्रदेश के कल्याण की कामना भी की. इस अवसर पर उन्होंने मां सरयू को बड़े ही भावपूर्ण ढंग से प्रणाम किया.
प्रदेश सरकार के मंत्री और राज्यपाल रहीं मौजूद. पूरा सरयूतट हो उठा आलोकित
सरयू महाआरती के दौरान असंख्य दीपों और महा आरती के आलोक से पूरा सरयूतट आलोकित हो उठा. इस दौरान दिव्य प्रकाश के बीच ऐसा लग रहा था मानों पावन सलिला सरयू भगवान श्री राम के स्वागत में पलक बिछाए उनका इंतजार कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर रहीं हों.
सीएम योगी का हुआ परंपरागत स्वागत
इससे पूर्व आंजनेय सेवा समिति के अध्यक्ष महंत सतीश शशिकांत ने सीएम योगी का स्वागत किया. आरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, रंगमहल के महंत राम शरण दास, महंत सुरेश दास, अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास, जगद्गुरु डॉ राघवाचार्य आदि ने भी सीएम का परंपरागत स्वागत किया.
कई भाजपा विधायक रहे मौजूद
इस अवसर पर श्रीसरयू आरती के मुख्य अर्चक योगेंद्र प्रसाद, मोहन प्रसाद पांडे आदि ने वैदिक मंत्रोचार के बीच सीएम योगी से सरयू पूजन भी कराया. इस अवसर पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, गोसाईगंज विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू, विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, सभासद पुजारी रमेश दास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.