उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे - लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन ़

अयोध्या में 28 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ लता मंगेशकर चौक (Lata Mangeshkar Chowk in Ayodhya) का उद्घाटन करेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली लोकार्पण समारोह से जुड़ेंगे.

etv bharat
अयोध्या

By

Published : Sep 27, 2022, 7:35 PM IST

अयोध्या:जनपद के नया घाट क्षेत्र स्थित लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन (Inauguration of Lata Mangeshkar Chowk) गुरूवार को सीएम योगी करेंगे. देश के पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान वर्रचुअल रूप से जुड़ेंगे. इस दौरान देर शाम राम कथा पार्क में भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. इसमें स्वर साम्राज्ञी दिवंगत लता मंगेशकर की गीतों को प्रसिद्ध गायिका सावनी रविंद्र अपनी आवाज देंगी. कार्यक्रम शाम 6:00 बजे होगा. इस मौके पर केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.


उद्घाटन कार्यक्रम के लिए रामकथा पार्क से लेकर लता मंगेशकर चौक तक भव्य रुप से सजावट की गई है. अतिथियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. अब नया घाट चौक को कल से लता मंगेशकर चौक के रूप में जाना जाएगा. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में लता मंगेशकर के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा अयोध्या के वरिष्ठ संतो महंतों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से चौक का उद्घाटन होगा. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास करेंगे. उद्घाटन के बाद चौक आमजनों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना हुई सरकार:नया घाट बंधा तिराहे पर बनाए गए लता मंगेशकर चौक में एक विशालकाय वीणा को स्थान दिया गया है. इसके अलावा इस चौक में सुंदर लाइटों को लगाया गया है. यहां पहुंचने पर आम नागरिकों और पर्यटकों राम भक्तों को लता मंगेशकर द्वारा गाए गए भजन सुनाई देंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सहयोग से अयोध्या में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की स्मृति में लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया गया है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का निर्माण अंतिम चरण में, भारी-भरकम वीणा पहुंची अयोध्या

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी 28 को करेंगे अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, शामिल होंगे बॉलीवुड दिग्गज

ABOUT THE AUTHOR

...view details