उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम नगरी से सीएम योगी ने किया मिशन महिला सारथी का आगाज, महिलाएं यात्रियों को लेकर दौड़ाएंगी बसें - Gift to women in Ayodhya

अयोध्या के राम कथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा मिशन महिला सारथी (Mission Mahila Sarathi) के तहत 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इन बसों को महिला चालक और परिचालक सड़कों पर फर्राटा दौड़ाएंगी.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 2:32 PM IST

चालक और परिचालक महिलाओं ने बताया.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने दो दिवसीय दौरे पर राम नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां अयोध्या के राम कथा पार्क में मिशन शक्ति के तहतएक भव्य समारोह आयोजित किया गया था. सीएम ने यहां परिवहन निगम की 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि इन परिवहन निगम की बसों में एक साथ चालक और परिचालक दोनों ही महिलाएं नजर आएंगी.

अयोध्या के राम कथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसों को दिखाई हरी झंडी.

सीएम योगी ने दिखाई बसों को हरी झंडी
शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. यहां प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मिशन शक्ति योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया. रामनगरी अयोध्या की सरजमी से सीएम योगी ने परिवहन निगम की 51 बसों को एक साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि लखनऊ रीजन में 2 महिला चालक और 15 महिला परिचालकों की तैनाती की गई है. इसी तरह से उत्तर प्रदेश के अन्य डिपो में भी चालक और परिचालक दोनों ही महिलाओं की तैनाती की गई है.

यूपी की बसों में चालक और परिचालक होंगी महिलाएं.

चालक और परिचालक होंगी महिलाएं
सीएम योगी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है, जब परिवहन निगम की बसों में महिला चालक और परिचालक दोनों नजर आएंगी. महिलाएं टिकट भी काटेंगी और बस भी चलाएंगी. सीएम ने कहा कि यह प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति योजना से सारथी महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की यह एक बड़ी पहल है.

परिवहन निगम को बसों को दौड़ाएंगी महिलाएं.


मिशन महिला सारथी
सीएम योगी ने कहा कि मिशन महिला सारथी को लॉन्च करने के साथ-साथ जो लोग कहते हैं कि महिला वह काम नहीं कर सकती है, वह काम परिवहन निगम कर रहा है. अब महिला परिवहन निगम की बसों में चालक और परिचालक दोनों होंगी. सीएम ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं जब स्वावलंबी होंगी, तो उनका सम्मान बढ़ेगा. महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो सर्वांगीण विकास होगा.

सीएम योगी ने 51 बसों दिखाई हरी झंडी.

प्रदेश के अन्य विभागों में डेढ़ लाख बेटियां तैनात
सीएम ने कहा कि स्वाभिमान और स्वावलंबन से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जो प्रधानमंत्री की प्रेरणा से विशेष शक्ति के चतुर्थ चरण के अभियान से निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. अब तक उत्तर प्रदेश सरकार में पुलिस और शासन के अन्य विभागों में डेढ़ लाख से अधिक बेटियों को सेवाएं दे रही हैं. अब प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में चालक और परिचालक महिलाओं के होने से यह सपना भी साकार हो रहा है.

परिवहन विभाग की बसें.


परिवहन निगम में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसें
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की पहली बस 1947 में चली थी. तब से अब तक एक लंबी दूरी को परिवहन निगम ने तय किया है. आज परिवहन निगम उसमें एक नई प्रगति करते आगे बढ़ रहा है. अब बस स्टेशन भी एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे हैं. प्रदेश में अब इलेक्ट्रिक बसों का भी परिवहन निगम संचालन करेगा. इलेक्ट्रिक बसों में आवाज न होने के साथ ही गति भी होती है.

इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने वालों को मिलेगी सब्सिडी
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 51 बसें परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो रही हैं. इसके लिए प्रदेश सरका द्वारा 400 करोड रुपये सेंशन किए हैं. अब प्रदेश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें भी दौड़ेंगी. सीएम ने कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए प्रदेश सरकार ने एक पॉलिसी बनाई है. प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस खरीदने वालों को 20 लाख रुपए तक सब्सिडी मिलेगी. यह बसें डीजल, पेट्रोल और सीएनजी से नहीं चलती है. इन बसों से प्रदूषण भी नहीं फैलता है. इसके अलावा एक बार चार्ज होने के बाद यह बसें 300 किलोमीटर तक फर्राटा दौड़ेंगी. बसों के चार्जिंग के लिए परिवहन निगम स्टेशनों पर चार्जिंग की व्यवस्था भी करेगा.

महिला चालक और परिचालकों ने बताया
महिला बस चालक श्वेता उपाध्याय और परिचालक रीना ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ा मौका मिल रहा है. अब प्रदेश की सड़कों पर महिला चालकों द्वारा बसें सड़कों पर फर्राटा दौड़ेंगी. सीएम योगी प्रदेश की महिलाओं को बड़ा मौका दे रहे हैं. सीएम योगी के प्रयास से आज महिलाएं फर्श से अर्श पर पहुंच रही हैं.

सीएम योगी की हुई तारीफ
महिला चालक और परिचालकों ने बताया कि सीएम योगी प्रदेश की महिलाओं का बहुत ख्याल रख रहे हैं. आज जब लड़कियां हवाई जहाज और ट्रेन चला रही हैं तो आखिर बस क्यों नहीं चला सकती हैं, उन्हें जब जिम्मेदारी मिली है तो वह उसे ईमानदारी से निभाएंगी. मिशन शक्ति से महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने का मौका मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस और महिला चालक के बीच जमकर विवाद, हाे गई हाथापाई...VIDEO VIRAL

यह भी पढ़ें- महिला चालक दल वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने कर्नाटक पहुंचाई 120 MT मेडिकल ऑक्सीजन

Last Updated : Oct 22, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details