सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन
सीएम योगी अयोध्या पहुंचे, किए रामलला के दर्शन - अयोध्या न्यूज टुडे
17:13 May 06
सीएम योगी अयोध्या पहुंचे, किए रामलला के दर्शन
17:13 May 06
सीएम योगी का हुआ जोरदार स्वागत
सीएम योगी का अयोध्या दौरा
09:40 May 06
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचें. यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में माथा टेका. वहीं, साधु-संतों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही, मलिन बस्ती के लोगों से मुलाकात कर भोजन भी करेंगे.
अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमान गली में पहुंचकर माथा टेका और भगवान हनुमान की आरती उतारी. इसके बाद वह सड़क मार्ग से राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला का दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों से उतरते समय स्वागत कर रही बच्ची को दुलारा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप