अयोध्या:अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर राम नगरी अयोध्या में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक नगरी के चहुंमुखी विकास को लेकर कितना संजीदा हैं, इसकी तस्वीर बुधवार देर रात नजर आई. जब मंदिरों में दर्शन पूजन और मंडलीय समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधी रात रामपथ की कार्य प्रगति का निरीक्षण करने पहुंच गए. रात के अंधेरे में फ्लडलाइट की रोशनी में पैदल चलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और तेज गति से काम करने के निर्देश दिए.
देर रात तक चले निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बरसात से पूर्व गड्ढों को भरकर निर्माण कार्य पूरा किया जाना चाहिए. वहीं, योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों से अयोध्या के आम जनमानस को ज्यादा दिक्कत ना होने पाए.