अयोध्या:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम 6 बजे धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम रात में अयोध्या के ही यात्री निवास में विश्राम करेंगे. गुरुवार सुबह भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे. सीएम योगी के अयोध्या आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सतर्क हैं. जिन थानों पर सीएम योगी को निरीक्षण के लिए जाना है, वहां पर तैयारियां चाक-चौबंद कर दी गई हैं. अयोध्या धाम के मुख्य सड़क मार्ग पर पाइप डालने का काम चलने की वजह से रास्ते बाधित हैं. इन्हीं रास्तों के बीच से सीएम योगी को गुजरना है. सीएम योगी गुरुवार दोपहर में लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. पहुंचने के बाद वे अयोध्या मंडल के विकास कार्यों की आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे. इसी दौरान सीएम अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सीएम शाम 7 बजे अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरिक्षण करेंगे. इसके बाद सरयू तट के किनारे स्थित यात्री निवास में सीएम योगी विश्राम करेंगे.