उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नैक मूल्यांकन होने तक अवध विश्वविद्यालय में चलेगा सफाई अभियान - अवध विश्वविद्यालय में सफाई अभियान

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) होने तक सफाई अभियान चलाने का निर्देश कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने दिया. रविवार को मुख्य परिसर एवं आईईटी परिसर में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई कर श्रमदान किया.

नैक मूल्यांकन होने तक अवध विश्वविद्यालय में चलेगा सफाई अभियान
नैक मूल्यांकन होने तक अवध विश्वविद्यालय में चलेगा सफाई अभियान

By

Published : Feb 21, 2021, 4:40 PM IST

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान के क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के नेतृत्व में मुख्य परिसर एवं आईईटी परिसर में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई कर श्रमदान किया.

विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में सुबह 07:30 बजे कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सामने झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. 'स्वच्छ भारत अभियान' को गति प्रदान करते हुए कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के मार्गदर्शन में परिसर में नैक मूल्यांकन होने तक अक्टूबर माह से चल रहे स्वैच्छिक श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान मूर्त रूप ले रहा है.

मुख्य परिसर की साफ-सफाई के उपरांत कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें मदन मोहन मालवीय केंद्रीय पुस्तकालय, श्रीराम शोध-पीठ, अरूणिमा सिन्हा भवन, बायोकमेस्ट्री विभाग, ऋषभ जैन शोध-पीठ, इतिहास एवं संस्कृति पुरातत्व, गणित एवं सांख्यिकी, दीक्षा भवन, प्रचेता भवन, आईईटी एवं एमबीए विभाग की साफ-सफाई की यथास्थिति की जानकारी प्राप्त की.

इस अभियान पर कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कहा कि स्वस्थ एवं समृद्ध समाज का मूल आधार स्वच्छता है. हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है कि अपने आसपास स्वच्छता रखें. स्वच्छता से ही संक्रमण के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं. इस सामूहिक अभियान का सकारात्मक संदेश समाज को जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details